भाजपा द्वारा फैलाई गई ‘बेरोज़गारी की बीमारी’ की कीमत लाखों परिवार अपनों से दूर हो कर चुका रहे हैं

0

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हरियाणा को लेकर भाजपा सरकार को घेरते हुए X पोस्ट में लिखा “क्यों Dunki हुए हरियाणा के युवा? भाजपा द्वारा फैलाई गई ‘बेरोज़गारी की बीमारी’ की कीमत लाखों परिवार अपनों से दूर हो कर चुका रहे हैं। अमेरिका यात्रा के दौरान हरियाणा के उन युवाओं से मुलाकात हुई जो घर परिवार से दूर खुद को पराए मुल्क में खपा रहे हैं।”

भाजपा ने हरियाणा के युवाओं से रोज़गार के अवसर छीन लिए

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने X पर आगे लिखा “भारत लौटने पर जब उनके परिवार से मिला तो उनकी आंखें दर्द से छलक उठी। अवसरों के अभाव ने बच्चों से उनके पिता और बुजुर्गों से उनके बुढ़ापे का सहारा दूर कर दिया है। 10 वर्षों में भाजपा ने हरियाणा समेत देशभर के युवाओं से रोज़गार के अवसर छीन कर उनके साथ घनघोर अन्याय किया है।”

अपना वतन कोई नहीं छोड़ेगा

राहुल गांधी ने आगे लिखा “टूटे भरोसे और हारे मन से मजबूर हो कर युवा ‘यातनाओं की यात्रा’ कर रहे हैं। डर से बिछड़े इन प्रवासी पंछियों को अगर अपने देश में, अपनों के बीच बस जीविका कमाने का मौक़ा भी मिले तो ये अपना वतन कभी नहीं छोड़ेंगे।”

हरियाणा के लोगों के लिए हम व्यवस्था करेंगे

कांग्रेस नेता राहुल ने आगे लिखा”हमारा संकल्प है कि कांग्रेस सरकार बनते ही हम हरियाणा में एक ऐसी व्यवस्था बनाएंगे जिसमें युवाओं को सपनों के लिये अपनों से दूर नहीं होना पड़ेगा।”

हरियाणा को लेकर कांग्रेस की तैयारी

हरियाणा के लिए 7 वादे-पक्के इरादे, मल्लिकार्जुन खड़गे ने हरियाणा के लिए कांग्रेस के वादे साझा किए थे –

महिलाओं को शक्ति

  1. हर महीने 2,000 रुपए
  2. 500 रुपए में गैस सिलेंडर

सामाजिक सुरक्षा को बल

  1. 6,000 रुपए बुढ़ापा पेंशन
  2. 6,000 रुपए दिव्यांग पेंशन
  3. 6,000 रुपए विधवा पेंशन
  4. पुरानी पेंशन बहाल होगी

युवाओं को सुरक्षित भविष्य

  1. 2 लाख पक्की भर्ती
  2. नशा मुक्त हरियाणा

हर परिवार को खुशहाली

  1. 300 यूनिट मुफ्त बिजली
  2. 25 लाख तक का मुफ्त इलाज

गरीबों को छत

  1. 100 गज का प्लाट
  2. 3.5 लाख की लागत से 2 कमरों का मकान

किसानों को समृद्धि

  1. MSP की कानूनी गारंटी
  2. तत्काल फसल मुआवजा

पिछड़ों को अधिकार

  1. जातिगत सर्वे
  2. क्रीमी लेयर की सीमा 10 लाख रुपए

सभी पार्टी चुनाव की तैयारी में

हरियाणा में जल्दी ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिनको लेकर सभी पार्टियां अपनी अपनी तैयारी में लगी हुई हैं। अब देखना यह है कि हरियाणा विधानसभा चुनावों में भाजपा बाजी मारती है या कांग्रेस या अन्य पार्टी। बाकी आप इस मामले पर अपनी क्या राय रखते हैं, हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें।

इस तरह की ताजा खबर पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें। धन्यवाद!

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *