राहुल गांधी के सोशल मीडिया अकाउंट को लेकर बढ़ रही मुश्किलें, चुनाव आयोग से भाजपा ने की शिकायत
राहुल गांधी अपने विवादित बयान पर लगातार फसते हुए नजर आ रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज की है। बता दें कि भाजपा ने यह शिकायत राहुल गांधी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पनौती कहे जाने के बयान को लेकर की है। भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग के साथ-साथ उनके सोशल मीडिया अकाउंट को भी निलंबित किए जाने की मांग की है।
आपराधिक मुकदमा दर्ज करने की मांग
भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग से राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज करते हुए अनुरोध किया है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज कर उनके खिलाफ राजस्थान के मुख्य चुनाव आयुक्त को आपराधिक मुकदमा शुरू करने के निर्देश जारी किए जाएं।
एक्स अकाउंट को भी निलंबित करने की मांग
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज कराते हुए सबसे पहले उनके सोशल मीडिया अकाउंट एक्स को तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने की मांग की है। शिकायत में भारतीय जनता पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मौजूद आपत्तिजनक कंटेंट को हटाए जाने की भी मांग की है।
यहां से हुई मामले की शुरुआत
भारतीय क्रिकेट टीम के ओडीआई वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में हार के बाद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक जनसभा में पनौती कहा था। राहुल गांधी के इस बयान के बाद से ही भारतीय जनता पार्टी उन पर लगातार हमलावर है। भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी से उनके इस बयान पर माफी मांगने की भी मांग की थी। हालांकि राहुल गांधी ने अपने बयान को लेकर न तो कोई स्पष्टीकरण दिया है और न माफी मांगी है।
दोनों नेताओं की तरफ से हुई बयानबाजी
राहुल गांधी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी द्वारा चुनाव आयोग को शिकायत किए जाने पर आम जनता की प्रतिक्रियाएं आनी भी शुरू हो गई हैं। एक तरफ आम जनता भारतीय जनता पार्टी के इस निर्णय का समर्थन करते हुए राहुल गांधी के बयान की निंदा कर रही है और लोग उनके खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ आम जनता का यह भी कहना है कि विवादित बयानबाजी दोनों पार्टियों की तरफ से हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राहुल गांधी को मूर्खों का सरदार कहा था। इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर भी चुनाव आयोग को कार्यवाही करनी चाहिए।