26% Tariff: लानत है दोस्ती की डींगों और खोखले विश्वगुरु के दावों पर

0
Tariff

Tariff

Tariff के मुद्दे पर वैसे तो कांग्रेस पार्टी बार-बार भाजपा पर हमला बोलती रहती है। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने भी इस मुद्दे पर बीजेपी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, “लपक-लपक के खूब गले मिले, इतना दोस्ती का हवाला दिया, अमेरिका बिना बुलाए भागे-दौड़े चले भी गए, ‘अबकी बार ट्रंप सरकार’ का नारा भी लगा दिया, पूरी तरह से नतमस्तक हुए पड़े थे- लेकिन इस सबका फायदा क्या हुआ अमेरिका ने तो फिर भी हम पर 26% टैरिफ लगा दिया। मतलब हमसे ख़रीदने वाली चीज़ों पर अब अमेरिका 26% टैक्स वसूलेगा।”

इसका प्रभाव इकॉनमी को बर्बाद कर देगा

सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि इसका बहुत गंभीर प्रभाव हमारे ट्रेड पर पड़ेगा और यह हमारी इकॉनमी को बर्बाद कर देगा जिसकी हालत वैसे भी ख़राब है। इसका प्रहार अमेरिका में हमारी competitiveness पर, भारतीय कंपनियों पर, हमारे यहां रोज़गार पर पड़ेगा। जैसे दवा को ले लीजिए

  • हमारे यहां से दवाइयां अमेरिका जाती हैं
  • ये दवाएं अब वहां महंगी मिलेंगी
  • महंगी दवा की वजह से अमेरिका में इसकी मांग कम होगी
  • डिमांड कम होगी तो भारत में कंपनियों को घाटा होगा, उनका उत्पादन घटेगा
  • घाटे और उत्पादन कम होने की वजह से यहां लोगों की नौकरियां जाएंगी।

Tariff बेहद चिंता का विषय

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि ये पूरा चक्र है, जो बेहद चिंता का विषय है क्योंकि पहले से ही देश कमरतोड़ महंगाई, दशकों की भयावह बेरोजगारी, कम आय, आर्थिक असमानता, मंदी और आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। 2024 में अमेरिका और हमारे बीच 129 बिलियन डॉलर का ट्रेड हुआ जिसमें हमने उन्हें करीब 7,346 तरह की चीज़ें बेचीं। तो इसका सबसे बुरा असर Electrical, telecom & electronic, pharmaceuticals, gems and jewellery, machinery, computers, chemicals, textile, fabric, yarn & carpets, ceramic, glass & stone, fish, meat & processed sea food, spices, dairy products पर पड़ेगा।

तमाम अमेरिकी इंपोर्ट पर Tariff घटाने की पेशकश

सुप्रिया ने कहा “अमेरिका की एक फटकार के बाद से हमने तो तमाम अमेरिकी इंपोर्ट पर टैरिफ घटाने की पेशकश की, हमने अमेरिका से इंपोर्ट बढ़ाया, अमेरिका में निवेश किया – हमारी कंपनियों ने वहां नौकरियां बनाई – हम दोनों हाथों से लुटाने को तैयार हैं, हम गिड़गिड़ाए, हम सस्ते तेल को छोड़कर उनका तेल तक ख़रीदने को तैयार हैं और इसके बावजूद उन्होंने हम पर 26% टैरिफ ठोका। जब से ट्रम्प चुने गए तब से हमारे लोग हथकड़ियाँ लगा कर खदेड़े जा रहे हैं, वो आय दिन हमें धमकाता था, अब टैरिफ भी लगा दिया – यह है विश्वगुरु की असलियत?”

बेचारे भक्त और मीडिया चरणचुंबक

सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि बेचारे भक्त और मीडिया चरणचुंबक बता रहे हैं कि हम पर चीन से कम Tariff लगाया है – कौन समझाये इन अक्ल से पैदल लोगों को – जितना जो देश अमेरिकी इम्पोर्ट पर लगाता है उसका आधा अमेरिका ने लगाया है। चीन 67% लगाता है तो उस पर 34% लगा है, हम 52% लगाते हैं तो हम पर 26% लगा है।

आख़िर सरकार का क्या प्लान है?

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, “एक तरफ़ चीन के राष्ट्रपति ने अमेरिकी टैरिफ का कड़ा विरोध किया है और दूसरी ओर मोदी जी बीच सत्र में मुंह छुपाकर बैंगकॉक भाग गए हैं! आख़िर सरकार का क्या प्लान है? क्या रिस्पांस है? किसी को कुछ ख़बर है कि नहीं। जब रात 1:30 बजे ट्रम्प Tariff अनाउंस कर रहे थे तब बजाय इस पर रणनीति बनाने के मोदी जी रात 2 बजे सदन में वक़्फ़ पर चर्चा करा रहे थे! लानत है दोस्ती की डींगों और खोखले विश्वगुरु के दावों पर।”

सुप्रिया श्रीनेत द्वारा भाजपा सरकार पर उठाए गए सवालों को लेकर आप क्या सोचते हैं? आप अपनी राय हमें कमेंट बॉक्स में साझा कर सकते हैं। ऐसे ताजा समाचार पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें या बुकमार्क करें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *