उपराष्ट्रपति का मजाक उड़ाना कौनसी कला? टीएमसी सांसद ने जेपी धनखड़ की मिमिक्री करने को बताया एक कला
संसद से निलंबित सांसद कल्याण बनर्जी ने संसद के बाहर देश के उपराष्ट्रपति जेपी धनखड़ की मिमिक्री करके उनका मजाक उड़ाया, लेकिन इस हरकत पर भी टीएमसी सांसद अपनी गलती नहीं मान रहे हैं। दरअसल टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने देश के उपराष्ट्रपति जेपी धनखड़ की संसद के बाहर नकल उतारने पर अपनी सफाई दी है। उन्होंने सफाई देते हुए कहा है कि मिमिक्री करना एक कला है। वहीं उन्होंने इस मामले में माफी मांगने से भी साफ इनकार कर दिया है।
राहुल गांधी समेत कई नेताओं के सामने की थी उपराष्ट्रपति की नकल
बीते दिन यानि कि 19 दिसंबर को लोकसभा से 49 सांसदों को हंगामा करने के चलते निलंबित कर दिया था। निलंबित सभी सांसद संसद के बाहर प्रदर्शन करने लगे और इसी दौरान टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने देश के उपराष्ट्रपति जगदीप सिंह धनखड़ की मिमिक्री करके उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। वहीं कांग्रेस के नेता राहुल गांधी इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना रहे थे। वहां खड़े अन्य विपक्षी सांसद भी टीएमसी सांसद की इस हरकत पर हंसी ठहाके लगाते हुए आनंदित हो रहे थे।
कल्याण बनर्जी ने उपराष्ट्रपति की मिमिक्री को बताया एक कला
टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने उपराष्ट्रपति की नकल उतारे जाने के मामले पर सफाई देते हुए कहा, “मेरे मन में उपराष्ट्रपति के लिए काफी सम्मान है। मिमिक्री करना तो एक कला है। प्रधानमंत्री ने भी मिमिक्री की थी। मेरा इरादा दुख पहुंचाने का नहीं था।” वहीं जब कल्याण बनर्जी से इस हरकत पर माफी मांगने का सवाल पूछा गया, तो उन्होंने माफी मांगने से साफ इनकार कर दिया।
क्या उपराष्ट्रपति का मजाक उड़ाना कला है?
टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के बयान पर सवाल उठने लगे हैं। टीएमसी सांसद के बयान पर जनता ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि देश के उपराष्ट्रपति का मजाक उड़ाना आखिर कौन सी कला है? क्योंकि अगर यह कला होती तो उपराष्ट्रपति जेपी धनखड़ को संसद में यह नहीं कहना पड़ता, “गिरावट की कोई हद नहीं है। मैं यही कहूंगा कि उन्हें सद्बुद्धि आए।” बता दें कि टीएमसी सांसद की इस हरकत पर भारतीय जनता पार्टी ने भी आपत्ति दर्ज कराई है।