नरेंद्र मोदी जो पैसा अपने दोस्त को दे रहे हैं, ये आपका पैसा है
झारखंड में एक चरण की वोटिंग हो चुकी है अभी दूसरे चरण की वोटिंग बाकी है। चुनाव को लेकर राहुल गांधी ने झारखंड में रैली के दौरान भाषण देते हुए भाजपा सरकार को कई मुद्दों पर घेरा, उन्होंने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा “नरेंद्र मोदी जो पैसा अपने दोस्त को दे रहे हैं, ये आपका पैसा है। संविधान में लिखा है कि जल, जंगल, ज़मीन पर आपका अधिकार है। इसलिए BJP संविधान को खत्म करना चाहती है, ताकि आपको आपका हक न मिले।”
मोदी ने युवाओं को बेरोजगार बना दिया
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा को घेरते हुए अपने भाषण में कहा “नरेंद्र मोदी ने युवाओं को बेरोजगार बना दिया है। उन्होंने गलत GST और नोटबंदी कर, यहां रोजगार खत्म कर दिए। हालात ये हैं कि अरबपति चीन से माल मंगवाकर आपको बेचते हैं। इसलिए हम चाहते हैं- Made in Bokaro हो, Made in Jharkhand हो, Made in INDIA हो”
आपसे सब कुछ छीन लिया जाता है
राहुल गांधी ने रैली में भाषण देते हुए कहा “GST आप देते हैं, लेकिन आपसे सब कुछ छीन लिया जाता है। महाराष्ट्र में धारावी गरीबों की जमीन है, लेकिन ये उनसे छीनी जा रही है और कोई कुछ नहीं बोल रहा। मीडिया भी कभी किसानों, मजदूरों या स्टील प्लांट की बात नहीं करता, क्योंकि ये अडानी के हैं। इसलिए 24 घंटे मोदी का चेहरा दिखाते हैं।”
मोदी सरकार देश का पैसा गिने-चुने लोगों को बांटती है
कांग्रेस नेता राहुल गांधी भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए आगे कहा “नरेंद्र मोदी खुद को OBC कहते रहते हैं, लेकिन उन्होंने आज तक दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों के लिए कुछ नहीं किया। मोदी सरकार देश का धन गिने-चुने लोगों को बांटती जा रही है। अस्पताल, शिक्षा व्यवस्था, इंडस्ट्री.. सभी कुछ प्राइवेटाइज कर रही है। नरेंद्र मोदी ने अरबपतियों का 16 लाख करोड़ रुपए माफ किया है, लेकिन उन्होंने किसानों का एक रुपया माफ नहीं किया।”
आपकी जमीन छीन लेते हैं
राहुल गांधी ने कहा “झारखंड में BJP ने पिछड़े वर्ग का आरक्षण 27% से घटाकर 14% कर दिया था। एक तरफ नरेंद्र मोदी भाषण देते हैं- मैं पिछड़े वर्ग का हूं। वहीं दूसरी तरफ पिछड़े वर्ग का आरक्षण कम कर देते हैं, आपकी जमीन छीन लेते हैं, नोटबंदी कर बेरोजगार बना देते हैं। इसलिए झारखंड में हमने निर्णय ले लिया है- ST का आरक्षण 28% करेंगे, SC का आरक्षण 12% करेंगे, OBC का आरक्षण 27% करेंगे”
राहुल गांधी द्वारा उठाए गए मुद्दों पर आप अपनी क्या राय रखते हैं हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें। इस तरह की ताजा न्यूज अपडेट पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें।