मणिपुर हिंसा: विफलताओं के बावजूद मणिपुर के CM को क्यों बचाया जा रहा है
मणिपुर हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है, लगातार लोग हिंसा का शिकार हो रहे हैं, लेकिन पीएम मोदी मणिपुर को लेकर बिल्कुल भी चिंतित नहीं हैं। जिसपर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भाजपा को घेरते हुए X पोस्ट में लिखा “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तुरंत मणिपुर जाना चाहिए कि और एक सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि मणिपुर में संवैधानिक तंत्र टूट चुका है, इसके बावजूद मणिपुर के मुख्यमंत्री को पद से नहीं हटाया गया – ये समझ से परे है।”
डबल इंजन सरकार मणिपुर हिंसा को रोकने में फेल हो गई
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने मणिपुर में बढ़ती हिंसा पर तंज कसते हुए X पोस्ट में लिखा “हजारों लोग अपने घरों से विस्थापित हुए हैं, कई लोग मारे गए हैं। वहां डबल इंजन सरकार फेल हो गई है। हम उम्मीद करते हैं कि मामले की गंभीरता को समझते हुए, कांग्रेस पार्टी की मांग को माना जाएगा।”
विफलताओं के बावजूद मणिपुर के CM को क्यों बचाया जा रहा है
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने X पोस्ट में लिखा “3 मई 2023 से मणिपुर जल रहा है। नरेंद्र मोदी दुनिया के अलग-अलग देशों में जाकर प्रवचन करते हैं, लेकिन आजतक मणिपुर नहीं जा सके।
हमारी मांग:
- PM मोदी मणिपुर जाएं, राजनीतिक दलों से मिलें और राहत शिविर में रहने वाले लोगों से मिलें
- PM मोदी मणिपुर के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाक़ात करें
- 31 जुलाई, 2024 से मणिपुर में पूर्णकालिक राज्यपाल नहीं है, इसलिए जल्द से जल्द पूर्णकालिक राज्यपाल नियुक्त किए जाएं
- विफलताओं के बावजूद मणिपुर के CM को क्यों बचाया जा रहा है
- PM मोदी, अमित शाह अगर ईमानदारी से ड्रग माफिया के खिलाफ लड़ाई लड़ना चाहते हैं, तो हाईकोर्ट में लंबित सभी केसेज में कार्यवाही शुरू करवाइए”
मणिपुर के लोगों की असहनीय पीड़ा कब तक यूं ही जारी रहेगी
जयराम रमेश ने X पर लिखा “मणिपुर विधानसभा में 60 विधायक हैं। कल रात मणिपुर के मुख्यमंत्री ने इंफाल में NDA के सभी विधायकों की बैठक बुलाई, जिसमें उनके अलावा केवल 26 ही उपस्थित हुए। इन 26 में से 4 NPP के हैं, जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष पहले ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को मौजूदा मुख्यमंत्री से समर्थन वापस लेने के लिए पत्र लिख चुके हैं। दीवार पर लिखी इबारत बिल्कुल साफ है। लेकिन क्या मणिपुर के बड़े सूत्रधार – केंद्रीय गृह मंत्री, जिन्हें प्रधानमंत्री ने राज्य की सारी ज़िम्मेदारी सौंप दी है और आउटसोर्स कर दिया है – इसे पढ़ रहे हैं? मणिपुर के लोगों की असहनीय पीड़ा, दुख, और तकलीफ़ कब तक यूं ही जारी रहेगी?”
मणिपुर के मुद्दे पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश के सवालों को लेकर आप अपनी क्या राय रखते हैं हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें। इस तरह की ताजा न्यूज अपडेट पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें।