जब अरविंद केजरीवाल जी जेल में थे तब दिल्लीवालों के सारे काम रोके गए
![अरविंद केजरीवाल जी](https://janmanchbharat.com/wp-content/uploads/2024/11/jmb-web-96-1024x576.jpg)
अरविंद केजरीवाल जी
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने केजरीवाल जी को लेकर भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए X पोस्ट में लिखा “जब अरविंद केजरीवाल जी जेल में थे तब दिल्लीवालों के सारे काम रोके गए- बुजुर्गों-विधवाओं की पेंशन बंद हो गई, सड़क-सीवर के काम ठप किए गए। कर्मचारियों की तनख्वाह रोकी गई। EV पॉलिसी रोक दी गई।”
अरविंद केजरीवाल जी को षड्यंत्र रचकर गिरफ्तार किया
आतिशी ने X पोस्ट में लिखा “केजरीवाल जी के नेतृत्व में पिछले 10 सालों में “आप” सरकार ने दिल्ली में 24 घंटे बिजली, अच्छे स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक, EV पॉलिसी, डोरस्टेप डिलीवरी जैसी क्रांतिकारी नीतियां देकर देशभर में मिसाल पेश की। दूसरी पार्टी जब अपने राज्यों में अरविंद केजरीवाल जी जैसे काम न कर सकी तो उनके कामों को रोकने का प्रयास किया, षड्यंत्र रचकर उन्हें गिरफ्तार किया।”
काम अब युद्धस्तर पर शुरू हो गया है
आम आदमी पार्टी की नेता व दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने X पोस्ट में आगे लिखा “केजरीवाल जी की वापसी के साथ उनके मार्गदर्शन में दिल्ली वालों का हर रुका हुआ काम अब युद्धस्तर पर शुरू हो गया है। इसी काम की शृंखला में आज दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए।”
125 से ज़्यादा कर्मचारियों की महीनों तक तनख़्वाह रोक दी
दिल्ली की CM आतिशी ने X पर लिखा “दिल्ली सरकार की DSFDC कारपोरेशन SC/ST/OBC/Minority व दिव्यांगजनों को कम दरों पर लोन व अन्य वित्तीय सहायता देती है। केजरीवाल जी से नफ़रत करते करते दूसरी पार्टी इन वर्गों के लोगों से भी इतनी नफ़रत करने लगी की, अरविंद केजरीवाल जी को जेल में भेजने के बाद इस कॉरपोरेशन के 125 से ज़्यादा कर्मचारियों की महीनों तक तनख़्वाह रोक दी। आज दिल्ली कैबिनेट ने इस कॉरपोरेशन को 17 करोड़ रुपये जारी करने का निर्णय लिया है। ताकि इसके कर्मचारियों को पुरानी रुकी तनख्वाह और आगे की तनख्वाह समय पर मिलती रहे।”
गुरुनानक आई सेंटर में ऑप्टोमेट्री ट्रेनिंग विंग शुरू करने का निर्णय
AAP नेता आतिशी ने X पोस्ट में लिखा “दिल्ली कैबिनेट ने आज एक बड़ा फैसला लेते हुए गुरुनानक आई सेंटर में ऑप्टोमेट्री ट्रेनिंग विंग शुरू करने का निर्णय लिया है। यहाँ 4 साल के Bachelor in Optometry कोर्स की शुरुआत की जाएगी। दिल्ली सरकार दिल्ली के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दिशा में ऑप्टोमेट्री ट्रेनिंग विंग के ज़रिए यंग प्रोफेशनल तैयार किए जाएंगे। अरविंद केजरीवाल जी के मार्गदर्शन में दिल्ली सरकार दिल्लीवालों के लिए लगातार काम करती आई है और करती रहेगी। अब दिल्लीवालों के रुके हर काम युद्धस्तर पर होंगे।”
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के मुद्दे पर आप अपनी क्या राय रखते हैं हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें। इस तरह की ताजा न्यूज अपडेट पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें।