मैं मानता हूं कि EVM ने चुनावी प्रक्रिया को संदिग्ध बना दिया है

0
चुनावी प्रक्रिया

चुनावी प्रक्रिया

मल्लिकार्जुन खड़गे जी ने भाजपा सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए X पोस्ट में लिखा “मैं मानता हूं कि EVM ने चुनावी प्रक्रिया को संदिग्ध बना दिया है। चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है इसलिए इसे लेकर जितना कम कहा जाए उतना अच्छा। पर देश में Free और Fair चुनाव सुनिश्चित करवाना चुनाव आयोग का संवैधानिक दायित्व है। बार-बार ये सवाल उठ रहे हैं कि किस हद तक ये दायित्व निभाया जा रहा है।”

चुनावी प्रक्रिया- विधान सभा का नतीज़ा राजनीतिक पंडितों के भी समझ से परे

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने X पोस्ट में लिखा “सिर्फ़ 6 महीने पहले जिस तरह के नतीज़े लोक सभा में MVA के पक्ष में आए थे उसके बाद विधान सभा का नतीज़ा राजनीतिक पंडितों के भी समझ से परे है। जैसे परिणाम आए हैं कि कोई भी अंकगणित इसे justify करने में असमर्थ है।”

चुनाव लड़ने के तरीके बदल गए है

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने X पर लिखा “हमें हर हालत में चुनाव लड़ने के तरीकों को बेहतर बनाना होगा। क्योंकि समय बदल गया है। चुनाव लड़ने के तरीके बदल गए है। हमे अपनी Micro-communication strategy को विरोधियों से बेहतर करना होगा। Propaganda और misinformation से लड़ने के तरीक़े भी ढूँढने होंगे। पिछले परिणाम से सबक लेकर हमें आगे बढ़ना होगा। खामियों को दूर करना है। आत्मविश्वास के साथ कड़े निर्णय लेने होंगे।”

कांग्रेस पार्टी ने भारत में शानदार काम किया

मल्लिकार्जुन खड़गे ने X पोस्ट में लिखा “हम संविधान को adopt करने का 75वाँ साल मना रहे हैं। इन 75 वर्षों में कांग्रेस पार्टी ने भारत में ऐतिहासिक उपलब्धियों के साथ शानदार काम किया है। संविधान की बदौलत ही हमारा देश दुनिया की अगली कतार में हैं। संविधान को बनाने और लागू करने में अगर किसी एक दल को सबसे अधिक क्रेडिट जाता है तो वह कांग्रेस ही है। उसी ने देश के आम लोगों को अधिकार संपन्न बनाया। हक और हकूक दिया।”

हमें सत्ता में बैठी विभाजनकारी ताकतों को हर हालत में हराना है

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने X पर लिखा “बातें बहुत सी हैं। मणिपुर से लेकर संभल तक का बहुत गंभीर मसले है। बीजेपी देश का ध्यान अपनी विफलताओं से भटकाने के लिए कई धार्मिक मुद्दों को विभिन्न माध्यमों से हवा देने की कोशिश कर रही है। हमें सत्ता में बैठी विभाजनकारी ताकतों को हर हालत में हराना है। देश में तरक़्क़ी, अमन-चैन और भाई-चारा वापिस स्थापित करना है। क्योंकि हमने ये शानदार देश बनाया है। देश के करोड़ों लोग हमें शक्ति देने के लिए तैयार हैं। हमारा इंतज़ार कर रहे हैं। हम उन्हें निराश नहीं कर सकते।”

खड़गे जी के मुद्दों को लेकर आप अपनी क्या राय रखते हैं हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें। इस तरह की ताजा न्यूज अपडेट पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *