बेरोजगारी; मानव इतिहास में नौजवान नौकरी लेने से पहले ऋणी है
![बेरोजगारी](https://janmanchbharat.com/wp-content/uploads/2024/12/jmb-web-2024-12-09T165153.584-1024x576.jpg)
बेरोजगारी
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने बेरोजगारी को लेकर भाजपा सरकार को घेरते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा “मानव इतिहास में नौजवान नौकरी लेने से पहले ऋणी है। समय पर भर्ती होगी नहीं, अगर हो भी जाए तो पेपर लीक हो जाएगा। अंबेडकर यूनिवर्सिटी में नौजवान अपने ही यूनिवर्सिटी में कैद थे। जिस कोर्स की पढ़ाई 5 हजार में हुआ करती थी, आज 5 लाख में मात्र एडमिशन है, लेकिन उसके बाद नौकरी नहीं है।”
सुसाइड रेट आज हमारे सामने चुनौती बन कर खड़ा है
कन्हैया कुमार ने आगे कहा “देश में सुसाइड रेट आज हमारे सामने चुनौती बन कर खड़ा है। अगर सरकार चाहे तो रोजगार दिया जा सकता है। पूंजीपतियों का 16 लाख करोड़ का कर्ज माफ कर देते हैं, तो कम से कम छोटे रोजगार करने वाले लोगों को लोन देकर देखिए।”
अपने दोस्त को व्यापार, तो देश होगा बेरोजगार
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ के प्रभारी कन्हैया कुमार ने कहा “ये नीति और नीयत का सवाल है, लेकिन इनकी नीति ही यही है कि अपने दोस्त को व्यापार, तो देश होगा बेरोजगार। मैं इस देश के नौजवानों से अपील करता हूं कि आप अपनी जान मत गंवाइए। आप जो कर सकते हैं कीजिए, यूथ कांग्रेस खुले दिल से आपके लिए प्रतिबद्ध है।”
पॉपुलेशन ग्रोथ को सुसाइड रेट ने ओवर पास कर दिया
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा “भारत दुनिया का सबसे नौजवान देश है। 55% जनसंख्या युवा है, दुनिया का हर पांचवा युवक भारतीय है। इतना नौजवान भारत कभी नहीं था। इतनी नौजवान आबादी, पढ़े लिखे लोग, लेकिन वास्तविकता क्या है? एक घंटे में दो नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं। किसान सुसाइड रेट को भी यूथ सुसाइड ने पार कर दिया है। यह कितनी दर्दनाक बात है कि पॉपुलेशन ग्रोथ को सुसाइड रेट ने ओवर पास कर दिया है।”
नौजवानों को नशे में धकेला जा रहा है
कांग्रेसी नेता कन्हैया कुमार ने बेरोजगारी को लेकर कहा “ऐसा क्यों हो रहा है? इसकी वजह है कि एक तरफ पढ़े-लिखे नौजवान को 5 हज़ार रुपए की नौकरी नहीं है, वहीं दूसरे नौजवान की शादी में 5 हज़ार करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। एक साजिश के तहत इन नौजवानों को नशे में धकेला जा रहा है। नौजवान अगर होश में होगा, तो नौकरी मांगेगा। इसलिए उसको नशे में धकेलने की साजिश की जा रही है।”
बेरोजगारी और बढ़ रहे युवा सुसाइड के स्तर को लेकर आप अपनी क्या राय रखते हैं हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें। इस तरह की ताजा न्यूज अपडेट पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें।