BPSC अभ्यर्थियों पर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज धांधली को छिपाने के लिए किया
BPSC अभ्यर्थियों का पिछले कुछ दिनों से पेपर लीक और परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन चल रहा है। बिहार की NDA सरकार इस ठंड में BPSC अभ्यर्थियों पर पानी डालकर लाठीचार्ज कर रही है, जिसको लेकर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और सुप्रिया श्रीनेत ने भाजपा की NDA सरकार को घेरा और X पोस्ट में बहुत कुछ कहा।
लाठीचार्ज धांधली को छिपाने के लिए किया गया – मल्लिकार्जुन खड़गे
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा की NDA सरकार पर तंज कसते हुए X पोस्ट में लिखा, “BPSC अभ्यर्थियों पर बिहार की NDA सरकार द्वारा बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज व अमानवीय अत्याचार पेपर लीक और धांधली को छिपाने के लिए किया गया है। युवाओं पर तानाशाही का डंडा चलाकर उनके मनोबल को तोड़ने का प्रयास बेहद शर्मनाक व निंदनीय है।”
भाजपा ने पूरे देश में पेपर लीक का जाल बिछा रखा है
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने X पोस्ट में आगे लिखा, “भाजपा वालों ने पूरे देश में पेपर लीक माफिया का जाल बिछा रखा है, जिससे युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है। पिछले 7 सालों में 70 से अधिक पेपर लीक हुए हैं। BPSC परीक्षा में 3.28 लाख युवाओं का भविष्य अधर में लटका हुआ है। जब धांधली पकड़ी जाती है तो भाजपा निर्लज्जता से इंकार करती है या युवाओं पर लाठियाँ बरसाकर उनका मुँह बंद करवाना चाहती है।”
डबल इंजन की सरकार में पाप के ज़िम्मेदार तो मोदी भी हैं – सुप्रिया श्रीनेत
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने भाजपा को घेरते हुए X पोस्ट में लिखा, “नीतीश कुमार छात्र आंदोलन से राजनीति में आए और उन्हीं के राज में युवाओं के साथ यह बर्बरता उनके पूरे राजनैतिक जीवन पर कलंक है। वैसे इस डबल इंजन की सरकार में हुए पाप के ज़िम्मेदार तो मोदी भी हैं। BJP वालों ने पूरे देश में पेपर लीक माफिया को संरक्षण दिया है, जिससे युवा तबाह हैं। BPSC परीक्षा में 3.28 लाख युवाओं के भविष्य पर प्रश्नचिन्ह लगा हुआ है।”
भाजपा की NDA सरकार में इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिनमें किसी न किसी वजह से छात्रों पर लाठीचार्ज हो रहा है। ऐसे में विपक्ष द्वारा सरकार पर सवाल उठाना स्वाभाविक है। क्या भाजपा सरकार युवाओं के भविष्य को लेकर बिल्कुल भी चिंतित नहीं है? बाकी आप इस मुद्दे पर क्या राय रखते हैं, हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें। इस तरह की ताजा न्यूज अपडेट पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें।