बिहारियों के जीवन को आबाद करने की बजाय उसे बर्बाद कर दिया

0
बिहार

बिहार

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार की भाजपा नेतृत्व वाली NDA सरकार को प्रचार में करोड़ों रुपए खर्च करने और बिहार से लोगों के पलायन को लेकर भी X पोस्ट में तंज कसा। इससे पहले भी उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनकी अलविदा यात्रा पर घेरा था।

बिहार की प्रगति को दुर्गति की अग्नि में झोंक दिया

RJD नेता तेजस्वी यादव ने X पर लिखा, “थके हुए मुख्यमंत्री ने रिटायर्ड अधिकारियों के साथ मिलकर बिहार के युवाओं की आशाओं को निराशाओं में बदल दिया है। विज्ञापनों के माध्यम से सैकड़ों करोड़ झूठे प्रचार में फूंक रहे है। बिहारियों के जीवन को आबाद करने की बजाय उसे बर्बाद कर दिया है। बिहार की प्रगति को दुर्गति की अग्नि में झोंक दिया है।”

गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और पलायन में बिहार अव्वल

युवा नेता तेजस्वी यादव ने NDA सरकार को घेरते हुए आगे लिखा, “बेसुध सरकार और उसके मुखिया के नेतृत्व में एक बरसात में ही सैकड़ों पुल-पुलिया ढह जाते हैं। दो दशक से हर प्रकार की परीक्षाएं पेपर लीक और धांधली की भेंट चढ़ाई जा रही है। महंगाई हर घर-हर परिवार को खा रही है। छोटे बड़े व्यवसायों का व्यवसाय बर्बादी के कगार पर है। इनके शासन में गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और पलायन में बिहार अव्वल है।”

अलविदा यात्रा से पूर्व बिहार की जनता से क्षमा-याचना मांगनी चाहिए

तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरते हुए X पर लिखा, “बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को (2257800000₹) 2 अरब 25 करोड़ 78 लाख की अलविदा यात्रा पर निकलने से पूर्व बिहार की जनता से क्षमा-याचना माँगनी चाहिए कि 20 वर्षों में कथित यात्राओं के माध्यम से राजनीतिक पर्यटन पर निकलने के बावजूद वे अभी तक वास्तविक तथ्य-सत्य और साक्ष्य क्यों नहीं जान एवं समझ पाए है? मुख्यमंत्री जनता के इन वाजिब सवालों के जवाब दें।”

डबल इंजन सरकार होने के बावजूद इतनी गंभीर समस्या

युवा नेता तेजस्वी यादव ने X पर लिखा “जनता के पैसों को बर्बाद कर यात्रा करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अभी तक यह ज्ञात क्यों नहीं हुआ कि बिहार के आधे घरों से यानि हर दूसरे घर से लोग काम की तलाश में राज्य से बाहर पलायन कर अपने परिवार से दूर रहने को विवश क्यों हैं? हर वर्ष कम से कम आधा साल बिहार बाढ़ या सुखाड़ से जूझता है। सरकारी खजाने से अरबों खर्च कर अपने महिमामंडन के लिए राजनीतिक पर्यटन पर निकलने वाले आत्ममुग्ध CM को इतना समय भी नहीं मिला कि डबल इंजन सरकार होने के बावजूद इतनी गंभीर समस्या के हल पर कुछ विचार करें?”

बिहार के युवा नेता तेजस्वी यादव द्वारा उठाए गए मुद्दे को लेकर आप क्या राय रखते हैं, हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें। इस तरह की ताजा न्यूज अपडेट पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *