Indian Middle Class is Victim of Tax Terrorism
अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी को GST, Income tax और अन्य मुद्दों पर आड़े हाथ लेते हुए अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया पेजों पर एक वीडियो पोस्ट की। जिसमें उन्होंने मिडिल क्लास लोगों के प्रति अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा, “Indian Middle Class is Victim of Tax Terrorism, मिडिल क्लास वर्ग सरकारों के लिए सिर्फ़ ATM बन कर रह गया है।” इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से मिडिल क्लास के लिए सात मांगों को रखते हुए एक मुहिम और वेबसाइट https://middleclassmanifesto.com शुरू की है, जहां जाकर आप “I Support Middle- Class Manifesto” पर क्लिक करके अपनी प्रतिक्रिया व सुझाव दे सकते हैं।
50% से ज़्यादा कमाई सरकार को Tax देने में जा रही है
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “Middle Class की 50% से ज़्यादा कमाई सरकार को Tax देने में चली जा रही है। Tax Terrorism देखिए, Middle Class ज़िंदा रहते हुए टैक्स तो दे ही रहा है, मरने के बाद भी उसे टैक्स देना पड़ रहा है।”
लाखों भारतीय देश छोड़कर विदेशों में बस रहे हैं
AAP नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा, “आज देश में Middle Class के लोगों को अपना परिवार चलाने में बहुत मुश्किलें आ रही हैं, इन सभी परेशानियों के कारण ही हर साल लाखों भारतीय देश छोड़कर विदेशों में बस रहे हैं। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने जनता के पैसे को जनता पर ख़र्च किया। हमने जनता के Tax के पैसों को शिक्षा और स्कूल पर Invest किया।”
AAP सरकार ने बिजली-पानी मुफ़्त कर दी
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, “दिल्ली के गरीबों और Middle Class के लोगों को महंगाई की मार से बचाने के लिए AAP सरकार ने बिजली-पानी मुफ़्त कर दिए। हमने शानदार मोहल्ला क्लीनिक और अस्पताल बनाए और मुफ़्त इलाज की व्यवस्था की। आने वाले दिनों में हम बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना लेकर आ रहे हैं। यह सब करके क्या हम कोई गुनाह कर रहे हैं?”
अगला बजट Middle Class को समर्पित हो
अरविंद केजरीवाल ने कहा, “हम Middle Class को आगे बढ़ाने के लिए सड़क से लेकर संसद तक आवाज़ उठाएंगे। संसद में बजट सत्र के दौरान हमारे सांसद मिडिल क्लास के मुद्दों के लिए आवाज़ बुलंद करेंगे। हम ये मांग करते हैं कि देश का अगला बजट देश के मिडिल क्लास को समर्पित हो।”
आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल जी द्वारा मिडिल क्लास जनता के लिए उठाई गई आवाज पर आपकी क्या राय है? हमें कॉमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर साझा करें। इस तरह के ताजा समाचार पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें या बुकमार्क करें।