खड़गे जी ने ऐसा कुछ ग़लत नहीं कहा, जिस पर BJP बवाल मचा रही है

0
खड़गे

खड़गे

हाल ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी द्वारा दिए गए बयान के लिए भाजपा उनको घेर रही है, जिसके बचाव और पलटवार में कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, “खरगे जी पर BJP हमलावर इसलिए नहीं है कि उन्होंने इनको आईना दिखाया – दिक्कत उनके दलित होने से है।”

BJP बेकार का बवाल मचा रही है

सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, “अगर कुंभ में आस्था है, अगर सनातन संस्कृति में आस्था है तो पाप और पुण्य में भी विश्वास करना होगा। श्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने बयान में ऐसा कुछ ग़लत नहीं कहा है जिस पर BJP बेकार का बवाल मचा रही है। करोड़ों युवाओं को बेरोजगार रखना, दलितों-पिछड़ों पर अत्याचार करना, लोगों का महंगाई से शोषण करना पाप है।”

कितनी नफ़रत करेंगे आप लोग दलितों से?

सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, “खड़गे जी पर BJP हमलावर इसलिए नहीं है कि उन्होंने इनको आईना दिखाया – दिक्कत उनके दलित होने से है। इनको बुरा यह लग रहा है कि जिनका सदियों दमन किया, उसी समुदाय का दलित नेता इनके पाप की कलई खोल रहे हैं। कितनी नफ़रत करेंगे आप लोग दलितों से? और चरणचुंबक जो इसको हैडलाइन करके शो कर रहे हैं, उन्होंने तो ज़मीर कबका बेच खाया है।”

BJP वालों का पाप का घड़ा भर रहा है

सुप्रिया श्रीनेत ने आगे कहा, “भला कुंभ पर कोई क्यों आपत्ति करेगा? कुंभ हमारी आस्था का प्रतीक है, कुंभ कोई पहली बार नहीं आयोजित किया जा रहा है। कुंभ इतनी ही भव्यता से हमेशा से मनाया गया है, लेकिन सनातन संस्कृति में पाप-पुण्य की व्याख्या ऐसे ही की गई है। जब देश में गरीबी और बेरोज़गारी से लोग त्रस्त हैं और इस देश के सबसे वरिष्ठ दलित नेता मुद्दों पर बात करने की वकालत कर रहे हैं तो पूरी की पूरी BJP उनके ख़िलाफ़ खुल कर झूठ बोल रही है और दुष्प्रचार कर रही है। BJP वालों का पाप का घड़ा भर रहा है।”

क्या है बयान जिस पर हुआ बवाल?

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था, “अरे भाई गंगा में डुबकी लगाने से ग़रीबी दूर होती है क्या, क्या आपको पेट में खाना मिलता है? मैं किसी की आस्था को कोई ठेस नहीं पहुँचाना चाहता। अगर किसी को दुःख हुआ तो मैं माफ़ी चाहता हूँ।

लेकिन आप बताइए कि जब बच्चा भूखा मर रहा है, बच्चा स्कूल में नहीं जा रहा है, मजदूरों को मजदूरी नहीं मिल रही है… जब ये सब है, तो ये लोग Competition में डुबकियाँ मार रहें हैं। Competition में पहले एक डुबकी मारता है, फिर दूसरा… और जब तक TV पर अच्छा नहीं आता, तब तक डुबकी मारते रहते हैं।”

इस मुद्दे पर आपकी क्या राय हैं? अपनी राय हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें। इस तरह के ताजा समाचार पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें या बुकमार्क करें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *