कालकाजी में जनता की जीत, आतिशी के नेतृत्व पर लगी मुहर

कालकाजी
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोटिंग हुई थी, जिसका परिणाम 8 फरवरी को आ गया है। दिल्ली का यह चुनावी रिजल्ट शुरुआत से ही काफी घमासान भरा रहा। आम आदमी पार्टी और भाजपा पार्टी के बीच मानो जंग छिड़ी हुई थी। इसमें सबसे ज्यादा दिलचस्प मुकाबला AAP उम्मीदवार आतिशी और भाजपा के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के बीच रहा है, जिसमें आतिशी ने जीत हासिल की है।
आतिशी को मिली जीत
आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली की वर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी ने चुनाव में जीत दर्ज की है। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी को चुनाव में 2800 वोटों के अंतर से हराया है। आतिशी को 47,267 वोट मिले जबकि वहीं विधूड़ी को 44,472 वोट मिले हैं।
कालकाजी की जनता का मुझ पर भरोसा- जीतने के बाद आतिशी
AAP नेता आतिशी ने X पोस्ट में लिखा, “कालकाजी की जनता का मुझ पर भरोसा जताने के लिए मैं उनका आभार व्यक्त करती हूं। मैं अपनी टीम को बधाई देती हूं जिसने बाहुबल, गुंडागर्दी और मारपीट के खिलाफ काम किया। हम दिल्ली की जनता के जनादेश को स्वीकार करते हैं। यह जंग का समय है और हमारी BJP की तानाशाही और गुंडागर्दी के ख़िलाफ़ जंग जारी रहेगी।”
पहले पीछे चल रही थी आतिशी
आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी शुरुआत में भाजपा के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी से काफी पीछे चल रही थीं। लंबे समय तक दोनों के बीच कांटे की टक्कर चलती रही, कभी बिधूड़ी बढ़त बना लेते थे, तो कभी आतिशी। अंत में आतिशी ने पूरी बाजी पलट दी और जीत दर्ज की।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की काफी मजबूत पकड़ रही है, लेकिन इस चुनाव 2025 के चुनाव में आम आदमी पार्टी 70 में से 22 सीटें ही जीत पाई है, बाकी 48 सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की है। इस विधानसभा चुनाव के परिणाम को लेकर आपकी क्या राय है? अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य साझा करें। ऐसे ताजा समाचार पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें या बुकमार्क करें।