क्या मोदी जी डोनाल्ड ट्रम्प से भारतीयों के साथ हुई ज्यादती का मुद्दा उठाएंगे

डोनाल्ड ट्रम्प
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने एक बार फिर अमेरिका द्वारा वापस भेजे गए भारतीयों के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने X पोस्ट में लिखा, “क्या मोदी जी डोनाल्ड ट्रम्प से उन भारतीयों के साथ हुई ज़्यादती का मुद्दा उठाएंगे जिनको अमेरिका ने वापस भेजा है?”
पैरों में ज़ंजीरें और हाथों में हथकड़ी
सुप्रिया श्रीनेत ने X पोस्ट में लिखा, “नरेंद्र मोदी फ्रांस से अमेरिका जाएंगे, तो सबके मन में कुछ सवाल हैं, क्या वह डोनाल्ड ट्रम्प से उन भारतीयों के साथ हुई ज़्यादती का मुद्दा उठाएंगे जिनको अमेरिका ने वापस भेजा है? पैरों में ज़ंजीरें और हाथों में हथकड़ी लगे भारतीयों को देख कर पूरा देश आहत हुआ है। क्या यह देश अपने प्रधानमंत्री से यह उम्मीद कर सकता है कि वो हमारे अपमान का मुद्दा उठाएंगे?”
104 लोग जिनको पहले राउंड में डिपोर्ट किया
सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा, “क्योंकि जो तथ्य सामने आ रहे हैं, वो परेशान करने वाले हैं। तमाम रिपोर्ट्स के मुताबिक: अमेरिका ने भारत से 104 उन लोगों की सूची साझा की थी जिनको उन्होंने पहले राउंड में डिपोर्ट किया। भारत सरकार ने उनके भारतीय होने की पुष्टि की जिसके बाद उन्हें डिपोर्ट किया गया। उनके डिपोर्ट होने से पहले विदेश मंत्री जयशंकर अमेरिकी सेक्रेटरी ऑफ़ स्टेट मतलब वहां के विदेश मंत्री मार्को रूबियो से मिले थे।”
विरोध क्यों नहीं किया?
सुप्रिया श्रीनेत ने X पोस्ट में आगे लिखा, “क्या जयशंकर जी ने मार्को रूबियो के साथ इस मुद्दे को उठाया था? क्या उनको पता था कि डिपोर्ट करते वक्त हमारे लोगों को बेड़ियों और हथकड़ियों से बांधा जाएगा? क्या उन्होंने इस अमानवीयता पर विरोध दर्ज किया था? अगर पता था तो विरोध क्यों नहीं किया? क्या उन्होंने मार्को रूबियो को हिंदुस्तान से जहाज़ भेज कर अपने लोगों को वापस लाने का विकल्प दिया? ख़बरों के ही मुताबिक़ 483 और भारतीयों को वापस भेजने के लिए चिन्हित किया गया है, क्या अब विदेश मंत्री अपना विमान भेजने की बात अमेरिका से करेंगे?”
भाई-बहनों के साथ जानवर जैसा सलूक कतई बर्दाश्त नहीं
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने X पर लिखा, “मुझे डीपोर्टेशन से कोई शिकायत नहीं है, अवैध घुसपैठ से निपटने के लिए हर देश स्वतंत्र है – लेकिन अपने ही हिंदुस्तानी भाई-बहनों के साथ जानवर जैसा सलूक कतई बर्दाश्त नहीं। लेकिन क्या नरेंद्र मोदी को भी हिंदुस्तानियों के साथ हुई अमानवीयता पर गुस्सा आता है? क्या उन्हें कोई फर्क पड़ता है कि अपने लोगों को कितना प्रताड़ित किया गया? क्या वे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से हिंदुस्तान के हित की बात करने का साहस जुटा पाएंगे?”
सुप्रिया श्रीनेत द्वारा उठाए गए सवालों पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें। ऐसे ताजा समाचार पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें या बुकमार्क करें।