अग्निवीर योजना पर जवाब देने में BJP सरकार असफल – राहुल गांधी

0
राहुल गांधी

राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना को लेकर भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए X पोस्ट में लिखा “नासिक में ट्रेनिंग के दौरान दो अग्निवीर – गोहिल विश्वराजसिंह और सैफत शित – का निधन एक दर्दनाक घटना है। उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। यह घटना एक बार फिर अग्निवीर योजना पर गंभीर सवाल उठाती है, जिनका जवाब देने में BJP सरकार असफल रही है।”

जवानों में भेदभाव क्यों? – राहुल गांधी

राहुल गांधी ने X पोस्ट में लिखा “क्या गोहिल और सैफत के परिवारों को समय पर मुआवजा मिलेगा, जो किसी अन्य जवान की शहादत के बराबर हो? अग्निवीरों के परिवारों को पेंशन और अन्य सरकारी सुविधाओं का लाभ क्यों नहीं मिलेगा? जब दोनों ही सैनिकों की ज़िम्मेदारियां और बलिदान समान हैं, तो उनके शहादत के बाद यह भेदभाव क्यों?”

सेना के अन्याय है अग्निवीर योजना – राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने X पोस्ट में आगे लिखा “अग्निपथ योजना सेना के साथ अन्याय है और हमारे वीर जवानों की शहादत का अपमान है। प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री को जवाब देना चाहिए कि क्यों एक सैनिक की ज़िंदगी दूसरे सैनिक से अधिक मूल्यवान है?”

‘जय जवान’ आंदोलन से जुड़े

राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना के खिलाफ आंदोलन का आगाज करते हुए X पोस्ट में लिखा “आइए मिलकर इस अन्याय के खिलाफ खड़े हों। BJP सरकार की ‘अग्निवीर’ योजना को हटाने के लिए, देश के युवाओं और सेना के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए हमारे ‘जय जवान’ आंदोलन से आज ही जुड़ें!”

क्या अग्निवीर योजना होगी बंद

अग्निवीर योजना को लेकर पहले भी विपक्ष ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाए हैं, लेकिन भाजपा सरकार ने इस पर खुलकर कोई जवाब नहीं दिया। विपक्षी पार्टियों के कई बड़े नेताओं ने अग्निवीर योजना को लेकर भाजपा सरकार को घेरा लेकिन अभी तक उसका कोई भी परिणाम देखने को नहीं मिला। अब देखना यह है कि क्या विपक्ष इस योजना को बंद करा पाएगा?

अग्निवीर योजना सही या गलत?

कई लोगों का मानना है कि यह योजना युवाओं के भविष्य के हिसाब से सही नहीं है और कई लोगों का यह भी मानना है कि यह योजना सही है। ऐसे क्या सही है क्या गलत, कुछ भी कह पाना मुश्किल होगा। जब ऐसी स्थिति बन रही है तो सरकार को इस योजना पर पुनर्विचार जरूर करना चाहिए। बाकी इस मामले पर आप अपनी क्या राय रखते हैं, हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें। इस तरह की ताजा न्यूज अपडेट पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *