भाजपा के सहयोगी दलों के नेतृत्व में अराजक तत्व शरण पाते हैं, जो बहुजनों को डराते हैं, दबाते हैं
बिहार के नवादा जिले में 80 से ज्यादा परिवारों के घरों को आग लगा कर नष्ट कर दिया गया। जिसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सुप्रिया श्रीनेत और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर तंज कसते हुए X पोस्ट की। उन्होंने X पोस्ट में बिहार की एनडीए सरकार पर लोगों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए। क्या एनडीए सरकार में गरीब पिछड़े वर्ग को ऐसे ही निशाना बनाया जाएगा?
80 से ज़्यादा परिवारों के घरों नष्ट
बिहार के नवादा जिले में हुई शर्मनाक घटना को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एनडीए सरकार को घेरते हुए X पोस्ट में लिखा “नवादा में महादलितों का पूरा टोला जला देना, 80 से ज़्यादा परिवारों के घरों को जलाकर नष्ट कर देना बिहार में बहुजनों के विरुद्ध अन्याय की डरावनी तस्वीर उजागर कर रहा है। अपना घर-संपत्ति खो चुके इन दलित परिवारों की चीत्कार और भयंकर गोलीबारी की गूंज से वंचित समाज में मचा आतंक भी बिहार की सोई हुई सरकार को जगाने में कामयाब नहीं हो पाए। भाजपा के सहयोगी दलों के नेतृत्व में ही ऐसे अराजक तत्व शरण पाते हैं, जो बहुजनों को डराते हैं, दबाते हैं।”
बहुजनों को डराते हैं, दबाते हैं
राहुल गांधी ने X पोस्ट में आगे लिखा “भाजपा और NDA के सहयोगी दलों के नेतृत्व में ऐसे अराजक तत्व शरण पाते हैं – भारत के बहुजनों को डराते हैं, दबाते हैं, ताकि वो अपने सामाजिक और संवैधानिक अधिकार भी न मांग पाएं। प्रधानमंत्री का मौन इस बड़े षड़यंत्र पर स्वीकृति की मोहर है।”
लोगों को मिलना चाहिए न्याय
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लिखा “बिहार सरकार और राज्य पुलिस को इस शर्मनाक अपराध के सभी दोषियों के खिलाफ त्वरित व सख्त कार्रवाई कर पीड़ित परिवारों का पुनर्वास करा कर उन्हें पूर्ण न्याय दिलाना चाहिए।”
80 से ज्यादा घर जला कर राख
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने X पोस्ट में लिखा “बिहार के नवादा में महादलितों के 80 से ज्यादा घर जला कर राख कर दिये गए। यह दिल दहलाने वाली खबर साफ़ बताती है कि बिहार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से दम तोड़ चुकी है। आज़ादी के लगभग 8 दशक बाद भी दलितों पर यह अत्याचार कैसे हो सकता है?”
अन्याय ख़त्म करने के लिए जरूरी जातिगत जनगणना
सुप्रिया ने लिखा “जो लोग जातिगत जनगणना के बारे में सवाल करते हैं, शायद अब समझेंगे कि इस अन्याय को ख़त्म करने के लिए जातिगत जनगणना ज़रूरी है। यह जंगलराज तब तक ख़त्म नहीं होगा, जब तक दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों की हिस्सेदारी और भागीदारी नहीं होगी।”
पुनर्वास करना सरकार की जिम्मेदारी
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा “नवादा में यह अन्याय करने वालों के ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त कार्रवाई हो। साथ ही पीड़ितों का उचित पुनर्वास करना सरकार की सबसे पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।”
भाजपा की दलित विरोधी राजनीति का उदाहरण
मनीष सिसोदिया ने भी भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए X पोस्ट में लिखा “बिहार के नवादा में महादलितों पर हुआ हमला भाजपा की दलित विरोधी राजनीति का एक और उदाहरण है। पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे 80 बहुजन परिवारों के घर जला देना, ये काम कोई हैवान ही कर सकता है। दुख की बात है कि प्रदेश की भाजपा गठबंधन की सरकार ऐसे असामाजिक तत्वों को अपनी ओछी राजनीति के लिए बढ़ावा देती है जिसका परिणाम नवादा में हुई घटना के रूप में हमारे सामने आता है।”
बिहार में हुई इस अमानवीय घटना को लेकर आप अपने क्या विचार रखते हैं, हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें।
इस तरह की ताजा खबर पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें। धन्यवाद!