अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: बेटियों के साथ जो अपराध हो रहे हैं, उनका क्या?

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस
8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है। इस आने वाले दिवस से पहले ही कांग्रेस महिला अध्यक्ष अलका लांबा ने महिला सुरक्षा को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाएगा, लेकिन बेटियों के साथ जो अपराध हो रहे हैं, उनका क्या?”
पुलिस बेटियों के साथ नहीं, बल्कि अपराधियों के साथ
अलका लांबा ने कहा, “पुणे में चाकू की नोंक पर 19 साल की लड़की से गैंगरेप हुआ, इस घटना का वीडियो बनाया गया, लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। गुजरात में पिछले 9 साल में बेटियों के खिलाफ अपराध के 17 हजार मामले हैं। वहां हर महीने करीब 200 बेटियां न्याय के लिए थाने पहुंचती हैं। गुजरात में BJP विधायक पर दलित महिला से दुष्कर्म के मामले में हाईकोर्ट के आदेश पर FIR हुई। ये दिखाता है कि पुलिस बेटियों के साथ नहीं, बल्कि अपराधियों के साथ खड़ी है। नरेंद्र मोदी दावे तो बड़े-बड़े करते हैं, लेकिन सच पूरे देश के सामने है।”
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: BJP की सरकारें बेटियों के लिए अभिशाप
कांग्रेस नेता अलका लांबा ने कहा, “देश में BJP की ‘डबल इंजन’ की सरकारें बेटियों के लिए अभिशाप साबित हो रही हैं। महाराष्ट्र में केंद्रीय मंत्री की बेटी और उनके दोस्तों के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। FIR के बाद पता चलता है कि छेड़छाड़ करने वाला BJP का पूर्व पार्षद- पीयूष मोरे है। उसकी तस्वीरें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से लेकर बड़े-बड़े BJP नेताओं के साथ हैं। अगर केंद्रीय मंत्री को ही न्याय नहीं मिलता तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा देकर, अपनी बेटी के साथ ही ऐसी कई बेटियों की लड़ाई को लड़ना होगा।”
भोपाल में BJP नेता ने नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म किया
अलका लांबा ने आगे कहा, “मध्य प्रदेश के भोपाल में BJP नेता ने नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म किया, लेकिन FIR दर्ज नहीं हुई। मध्य प्रदेश के ही टीकमगढ़ में BJP नेता संजू यादव को नाबालिग से रेप के मामले में पकड़ा गया। इस BJP नेता ने नाबालिग का अपहरण कर रेप करने वाले अपराधियों को अपने होटल में पनाह दी थी। उत्तराखंड में अंकिता भंडारी को BJP नेता के रेसॉर्ट में गलत काम के लिए मजबूर किया गया, लेकिन जब अंकिता ने विरोध किया तो उसकी हत्या कर दी गई।”
दिल्ली में एक महीने में 101 दरिंदगी की घटनाएं
कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा ने कहा, “राजधानी दिल्ली में एक महीने में 101 दरिंदगी की घटनाएं हुईं। हर दिन तीन किशोरियों-महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहे हैं, लेकिन सरकार खामोश है। इन बेटियों के लिए कोई खड़ा हो या न हो.. लेकिन कांग्रेस पार्टी और महिला कांग्रेस पूरी मजबूती से जरूर खड़ी रहेगी।”
भारतीय जनता पार्टी पर अलका लांबा द्वारा उठाए गए सवालों को लेकर आप क्या सोचते हैं? आप अपनी राय हमें कमेंट बॉक्स में साझा कर सकते हैं। ऐसे ताजा समाचार पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें या बुकमार्क करें।