आपका भविष्य अडानी को दिया जा रहा है, यहां के प्रोजेक्ट्स भी आपसे छीनकर

0
प्रोजेक्ट्स

प्रोजेक्ट्स

महाराष्ट्र में चुनावी प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए भाषण में कहा “महाराष्ट्र के युवाओं को मालूम होना चाहिए कि, आपकी जमीन अडानी को दी जा रही है, आपका भविष्य अडानी को दिया जा रहा है, यहां के प्रोजेक्ट्स भी आपसे छीनकर बाहर भेजे जा रहे हैं।”

महाराष्ट्र के युवाओं से छीनकर बाहर भेज दिए गए प्रोजेक्ट्स

राहुल गांधी ने एक लिस्ट साझा करते हुए कहा “ये उन प्रोजेक्टस की लिस्ट है, जो महाराष्ट्र के युवाओं से छीनकर बाहर भेज दिए गए हैं

  • 1.5 लाख करोड़ रुपए का वेदांता- फॉक्सकॉन सेमीकंडक्टर प्लांट- इससे यहां हजारों युवाओं को रोजगार मिलता, ये आपसे छीन लिया गया।
  • 1.8 लाख करोड़ रुपए का टाटा एयरबस मैन्युफैक्चरिंग यूनिट- इससे 6 हजार युवाओं को रोजगार मिलता, इसे भी आपसे छीन लिया गया।
  • 2 लाख करोड़ रुपए का iPhone प्लांट- इससे 75 हजार युवाओं को रोजगार मिलता, इसे भी BJP ने छीन लिया।
  • 3,000 करोड़ रुपए का ड्रग पार्क- इससे 80 हजार युवाओं को रोजगार मिलता, इसे भी बाहर भेज दिया गया।
  • 1.63 लाख करोड़ रुपए का इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विस सेंटर- इससे 2 लाख युवाओं को रोजगार मिलता। इसे भी छीन लिया गया।
  • 7,000 करोड़ रुपए का GAIL पेट्रोकेमिकल प्लांट- इससे 21 हजार युवाओं को रोजगार मिलता, ये भी दूसरे प्रदेश में भेज दिया गया।
  • 90 हजार करोड़ रुपए के सेमीकंडक्टर प्लांट्स- इससे 3 लाख युवाओं को रोजगार मिलता।”

BJP की आदत, लोगों का ध्यान भटकाना

कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने कहा “BJP की आदत है: लोगों का ध्यान भटकाना। यहां मुख्य मुद्दा रोजगार का है। करीब 7 लाख करोड़ रुपए के कई सारे प्रोजेक्ट महाराष्ट्र से बाहर भेज दिए गए। लाखों रोजगार ख़त्म हो गए। धारावी की जमीन बड़ा मुद्दा है। किसानों को फसलों का सही दाम नहीं मिल रहा है। बेरोजगारी, महंगाई है। अब BJP इन सवालों के जवाब दे नहीं सकती, तो लोगों का ध्यान ही भटकाएगी, लेकिन हम मुद्दों से भटकने वाले नहीं हैं।”

अडानी के हित को पूरा समर्थन दिया जा रहा है

राहुल गांधी ने कहा “धारावी का डेवेलपमेंट वहां रहने वाले लोगों के हित को लेकर होगा। आज धारावी के लोगों के हित को नकारा जा रहा है और अडानी के हित को पूरा समर्थन दिया जा रहा है। यहां सिर्फ धारावी की बात नहीं है। इसके अलावा मैंग्रोव की जमीन और बाढ़ का मुद्दा भी बड़ा है। हम चाहते हैं कि धारावी के लोगों को और महाराष्ट्र की जनता को फायदा हो। जो भी होगा धारावी के लोगों से पूछकर, उनके सहयोग से होगा, सिर्फ एक व्यक्ति के लिए नियम तोड़कर काम नहीं होगा।”

राहुल गांधी द्वारा उठाए गए सवालों पर आप अपनी क्या राय रखते हैं हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें। इस तरह की ताजा न्यूज अपडेट पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *