विधायक दल की बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए आतिशी के नाम पर लगी मुहर
आम आदमी पार्टी के नेता व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का फैसला लिया है। उससे पहले उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए शिक्षा मंत्री रही आतिशी को नियुक्त किया है। मुख्यमंत्री बनते ही आतिशी ने कहा “मैं अपने सभी साथियों, विधायकों, कार्यकर्ताओं और दिल्लीवालों से अनुरोध करूंगी कि आप लोग मुझे बधाई मत दीजियेगा। हम सभी के लिए दुःख की घड़ी है कि आज दिल्ली के चहेते मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने पद से इस्तीफा दिया है।”
जिम्मेदारी मिलने की खुशी और दुःख दोनों
आतिशी ने कहा “इतनी बड़ी जिम्मेदारी देने और मुझपर भरोसा जताने के लिए मैं अपने राजनीतिक गुरु अरविंद केजरीवाल जी का धन्यवाद करती हूं। मेरे जैसे आम कार्यकर्ता को विधायक, मंत्री और अब मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी मिलना सिर्फ आम आदमी पार्टी में ही संभव है। आज मुझे इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने की खुशी तो है, लेकिन मुझे उससे ज्यादा दुःख हो रहा है कि मेरे बड़े भाई और गुरु केजरीवाल जी इस्तीफा दे रहे हैं।”
भाजपा के षड्यंत्रों से दिल्लीवाले नाराज
आतिशी ने कहा “भाजपा के षड्यंत्रों से दिल्लीवाले बेहद नाराज हैं और वे जल्द ही अरविंद केजरीवाल जी को दोबारा अपना मुख्यमंत्री चुनना चाह रहे हैं। दिल्लीवाले जानते हैं कि अगर केजरीवाल जी जैसे ईमानदार व्यक्ति मुख्यमंत्री नहीं रहे, तो उन्हें फ्री बिजली, पानी, सरकारी अस्पतालों में फ्री इलाज और दवा, महिलाओं की मुफ्त बस यात्रा, बुजुर्गों की मुफ्त तीर्थ यात्रा और मोहल्ला क्लिनिक की सुविधा मिलना बंद हो जाएगी। अब जब तक मैं इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को निभा रही हूं, तब तक मैं सरकार के जनहितकारी कामों और दिल्लीवालों की रक्षा करूंगी।”
मनीष सिसोदिया ने X पोस्ट में भाजपा को घेरा
केजरीवाल के इस्तीफे पर मनीष सिसोदिया ने भाजपा को घेरते हुए X पोस्ट में लिखा “मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने दिलेरी के साथ मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया और जनता की अदालत में जाने का फैसला किया। चुनाव तक दिल्ली के मुख्यमंत्री की ज़िम्मेदारी आज आतिशी जी को दी गई है। उनके हिस्से में आज मुख्यत दो काम है-
1.दिल्ली की जनता अरविंद जी के इस्तीफ़े से और मोदी जी के षड्यंत्र से बेहद आहत हैं, कई लोग रो रहे हैं और वो चाहते हैं कि अरविंद जी वापस सीएम बनें। आतिशी को दिल्ली के दो करोड़ लोगों के साथ मिलकर अरविंद केजरीवाल जी को दोबारा दिल्ली का CM बनाना है।
2.अगले कुछ महीनों में दिल्ली की जनता को परेशान करने के लिए भाजपा, केजरीवाल जी द्वारा दी गई सुविधाओं को ख़त्म करने की पूरी कोशिश करेगी। फ्री बिजली बंद करने की कोशिश करेगी, स्कूल-अस्पतालों को ख़राब करने की कोशिश करेगी, फ़्री दवाई बंद करने की कोशिश करेगी, नालों व सीवर सफ़ाई का काम बंद करने की कोशिश करेगी।”
आतिशी को दी बधाई
मनीष सिसोदिया ने आतिशी को दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने को बधाई देते हुए X पोस्ट में लिखा “आतिशी जी की यह ज़िम्मेदारी है कि BJP के आतंक से दिल्ली की जनता की रक्षा करेंगी। मुझे पूरा यक़ीन हैं कि आतिशी जी इन कठिन ज़िम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगी। मेरी हार्दिक शुभकामनाएं आतिशी जी के साथ हैं।”
इस तरह की ताजा खबर पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें। धन्यवाद!