अवध ओझा जी का AAP में शामिल होना शिक्षा मिशन के लिए गति और ताकत
देश के जाने-माने UPSC अध्यापक अवध ओझा जी आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। जिसको लेकर AAP नेता मनीष सिसोदिया ने X पर लिखा “अवध ओझा जी का आम आदमी पार्टी की टीम में शामिल होना हमारे शिक्षा के मिशन को कई गुना गति, ताकत और गहराई प्रदान करेगा। अब तक अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ने शिक्षा के क्षेत्र में जो ऐतिहासिक काम किए हैं, मुझे पूरा विश्वास है कि ओझा जी के पार्टी का हिस्सा बनने के बाद इस काम में और भी अधिक रफ़्तार और गहराई आएगी।”
अवध ओझा जी का पार्टी में आना बेहद खुशी और गर्व का दिन
मनीष सिसोदिया ने X पोस्ट में लिखा “करोड़ों युवाओं के प्रेरणास्त्रोत और जाने-माने शिक्षक श्री अवध ओझा जी का आम आदमी पार्टी में तहे दिल से स्वागत है। आपकी विद्वता और मार्गदर्शन से पार्टी को नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी। वैसे तो आम आदमी पार्टी में समय-समय पर बड़े-बड़े लोग शामिल होते रहे हैं, लेकिन श्री अवध ओझा जी का पार्टी में आना मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से बेहद खुशी और गर्व का दिन है। मैंने अपना जीवन शिक्षा के लिए समर्पित किया है और अगर मुझे राजनीति और शिक्षा में से किसी एक को चुनना पड़े, तो मैं हर बार शिक्षा पर काम करने को ही चुनूंगा।”
आपका साथ शिक्षा मिशन को और अधिक ताकतवर बनाएगा
दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने X पर आगे लिखा “श्री अवध ओझा जी ने भी अपने जीवन को शिक्षा के लिए समर्पित करने का निर्णय लिया है। उनकी मेहनत और समर्पण ने करोड़ों युवाओं को प्रेरित किया है और उन्हें सही दिशा दिखाने का कार्य किया है। आपका साथ हमारे शिक्षा के मिशन को और अधिक ताकतवर बनाएगा और युवाओं व समाज के बेहतर भविष्य की ओर एक मजबूत कदम होगा। एक बार फिर, श्री अवध ओझा जी का पार्टी में तहे दिल से स्वागत है!”
अवध ओझा जी का अपने परिवार में हार्दिक स्वागत – अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने X पर लिखा “देश के जाने-माने शिक्षक श्री अवध ओझा जी आज आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। उनके अनुभव और दृष्टिकोण से हमारी शिक्षा नीति को नई दिशा मिलेगी। शिक्षा को लेकर हमारी नीतियों और काम से प्रेरित होकर उन्होंने पार्टी के साथ कदम मिलाया है। हम उनका अपने परिवार में हार्दिक स्वागत करते हैं। बाबा साहब के सपनों को पूरा करने के लिए मिलकर काम करेंगे।”
शिक्षा शेरनी का दूध हैं जो पियेगा वो दहाड़ेगा
UPSC शिक्षक अवध ओझा ने X पोस्ट में धन्यवाद करते हुए लिखा “सब का धन्यवाद जो बधाई दे रहे हैं वो राजा हो जाए और जो गाली दे रहे हैं वो महाराजा हो जाएं। आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से लेकर प्रत्येक कार्यकर्ता भाई और बहन द्वारा दिये गये प्रेम और सम्मान का आजीवन ऋणी रहूंगा। जय हिन्द! शिक्षा शेरनी का दूध हैं जो पियेगा वो दहाड़ेगा!”
आपको क्या लगता है अवध ओझा का AAP पार्टी में शामिल होना भाजपा सरकार के लिए भारी पड़ सकता है। आप अपनी राय हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें। इस तरह की ताजा न्यूज अपडेट पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें।