भाजपा ने हरियाणा के युवाओं के भविष्य को गहरे संकट में डाल दिया – राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा सरकार को घेरते हुए X पोस्ट में लिखा “भाजपा की फैलाई बेरोज़गारी की बीमारी ने हरियाणा की जड़ों, युवाओं के भविष्य और प्रदेश की सुरक्षा को गहरे संकट में डाल दिया है। हरियाणा की कुछ बहनों ने विजय संकल्प यात्रा के दौरान आश्रय दिया, बहुत प्यार से घर की रोटी खिलाई और साथ ही प्रदेश की जटिल समस्याएं समझाईं।”
हरियाणा बेरोजगारी में नंबर 1 – राहुल गांधी
राहुल गांधी ने हरियाणा में बढ़ रही बेरोजगारी को लेकर भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए X पोस्ट में लिखा “आज, भारत में सबसे अधिक बेरोज़गारी हरियाणा में है। इसका कारण है – भाजपा ने एक दशक में प्रदेश के युवाओं को रोज़गार देने वाली हर प्रणाली की रीढ़ तोड़ दी है।”
भाजपा सरकार की नीतियां गलत
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए X पोस्ट में लिखा –
- गलत GST और नोटबंदी से छोटे व्यापारों की कमर तोड़ दी
- अग्निवीर से सेना की तैयारी करने वाले युवाओं का हौंसला तोड़ा
- काले कानूनों से कृषि व्यापार करने वालों की हिम्मत तोड़ी
- खिलाड़ियों से समर्थन छीनकर उनका सपना तोड़ा
- परिवार पहचान पत्र से सरकारी भर्ती रोककर परिवारों को तोड़ा
इसके हुए बुरे नतीजे
- राहुल गांधी ने X पोस्ट में लिखा
- नशे के गिरफ्त में बर्बाद होता युवा हुनर
- अपराध की राह पकड़ते निराश नौजवान
- डंकी जैसे खतरों के सफर से तबाह होते परिवार
2 लाख पक्की नौकरियां देगी कांग्रेस – राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने घोषणा करते हुए X पोस्ट में लिखा “प्रदेश में आने वाली कांग्रेस सरकार 2 लाख पक्की नौकरियों की भर्ती करेगी और हरियाणा को नशा मुक्त बनाएगी। हरियाणा की बहनों को वचन दिया है कि इस तबाही को रोकूंगा, उनके बच्चों की रक्षा करूंगा – रोज़गार वापस आएगा, और हर परिवार खुशहाल होगा।”
कौन बनेगा हरियाणा का दावेदार
हरियाणा में चुनाव शुरू हो चुके हैं, ऐसे में सभी पार्टियां चुनाव जीतने की तैयारी में लगी हुई हैं। ऐसे में पार्टियों द्वारा जनता के लिए योजनाएं भी लाई जा रही है। साथ ही साथ पार्टियों द्वारा आपस में चुनावी जंग में बयानबाजी भी देखने को मिल रही है। लेकिन देखना यह है कि चुनाव में किसका पलड़ा बाहरी पड़ेगा। अभी तक के जनता पोल के अनुसार हरियाणा में कांग्रेस भारी पड़ रही है। लेकिन असली परिणाम आना अभी बाकी है। बाकी चुनाव को लेकर आपको क्या लगता हैं, हरियाणा में कौन अपनी सरकार बनाने वाला है, आप अपनी राय हमें कॉमेंट बॉक्स में साझा कर सकते हैं। इस तरह की ताजा खबर पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें। धन्यवाद!