भाजपा सरकार ने ‘सांस लेना’ दुर्भर कर दिया है – अखिलेश यादव

0
अखिलेश यादव

अखिलेश यादव

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को घेरते हुए X पोस्ट में लिखा “जिस भाजपा सरकार ने जीवन की सबसे आमूलचूल ज़रूरत ‘सांस लेना’ दुर्भर कर दिया है, उसके बाक़ी हर दावे बेकार हैं। आज एनसीआर मतलब ‘नेशनल कैपिटल रीजन’ में केंद्र की भाजपा सरकार नहीं बल्कि प्रदूषण की सत्ता चल रही है। राजनीतिक उठापटक में व्यस्त भाजपाइयों का आम जनता की बुनियादी आवश्यकता पर कोई ध्यान नहीं है।”

स्थानीय सरकार और जनता भाजपाई राजनीति से लड़ रही – अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए X पोस्ट में लिखा “देश की राजधानी और आसपास पराली जलाने से हर तरफ़ वायु प्रदूषण का प्रकोप है। बच्चे, बुज़ुर्ग और बीमार लोग इसके सबसे बड़े शिकार हैं। भाजपा की संकीर्ण राजनीति की वजह से यमुना नदी में भाजपा शासित उप्र की तरफ़ से गंदा पानी आने से रोका नहीं जा रहा है। इससे ज़हरीले झाग की समस्या पैदा हो गयी है, जिससे स्थानीय सरकार और जनता भाजपाई राजनीति से लड़ रही है। जल प्रदूषण की दोषी केंद्र सरकार है।”

वायु और ध्वनि प्रदूषण हो रहा – अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को वायु और ध्वनि प्रदूषण पर घेरते हुए X पोस्ट में लिखा “केंद्र सरकार के अवांछित हस्तक्षेप के कारण ट्रैफ़िक की समस्या का भी कोई समाधान नहीं हो पा रहा है। जिससे वायु और ध्वनि प्रदूषण हो रहा है। ट्रैफ़िक से जाम में फँसे लोगों की खीझ बढ़ती है और उनके मानसिक स्वास्थ्य पर भी बुरा असर होता है। एनसीआर की जनता को ‘भाजपा सरकार’ से कोई उम्मीद नहीं है। एनसीआर कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!”

BJP की गंदी राजनीति से परेशान हो रहे दिल्ली वाले

आम आदमी पार्टी ने अपने ऑफिशियल X अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा “यह Video BJP शासित हरियाणा के कैथल का है। कैथल समेत हरियाणा के अन्य स्थानों पर पराली जलने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। पराली का धुआं दिल्ली में प्रदूषण बढ़ा रहा है। एक तरफ दिल्ली सरकार प्रदूषण कम करने के लिए तमाम प्रयास कर रही है, वहीं दूसरी ओर BJP की गंदी राजनीति की वजह से दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है।”

भाजपा सरकार में जनता परेशान?

भाजपा सरकार में लगातार आम जनता को परेशानी झेलनी पड़ी है, कभी नोटबंदी, कभी जीएसटी, कभी पेपर लीक तो कभी कुछ। दिल्ली में वैसे ही बहुत प्रदूषण होता है, लेकिन इस समय दिल्ली के आस-पास के स्थानों पर पराली जलाना दिल्ली वालों की समस्या बढ़ा रहा है। इन सारी समस्याओं को देखकर तो लगता है भाजपा सरकार को आम जनता के सुख-दुख से कोई फर्क नहीं पड़ता। बाकी भाजपा सरकार की नीतियों को लेकर आप अपनी क्या राय रखते हैं, हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें।

इस तरह की ताजा न्यूज अपडेट पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *