भाजपा ने सच का ही एनकाउंटर कर दिया है
भाजपा राज में एनकाउंटर लगातार बढ़ रहे हैं। जिसको लेकर अखिलेश यादव ने अपने X अकाउंट पर भाजपा सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े किए हैं, कि भाजपा सरकार किस तरह से झूठी कहानियां बनाकर एनकाउंटर कर रही है और एनकाउंटर के बाद उसके परिवारवालों की आवाज को भी दबाया जा रहा है।
एनकाउंटर का पैटर्न सेट करती है भाजपा
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा को एनकाउंटर मामलों पर घेरते हुए X पोस्ट में लिखा “भाजपा राज में एनकाउंटर का एक पैटर्न सेट हो गया है, पहले किसी को उठाओ, फिर मुठभेड़ की झूठी कहानी बनाओ और फिर दुनिया को झूठी तस्वीरें दिखाओ, भाजपा ने सच का ही एनकाउंटर कर दिया है।”
अखिलेश यादव ने भाजपा का पूरा पैटर्न साझा किया
अखिलेश यादव ने लिखा
“1.पहले किसी को उठाओ
2.फिर झूठी मुठभेड़ की कहानी बनाओ
3.फिर दुनिया को झूठी तस्वीरें दिखाओ
4.फिर हत्या के बाद परिवारवालों द्वारा सच बताये जाने पर तरह-तरह के दबाव व प्रलोभन से उन्हें दबाओ
5.विपक्षी राजनीतिक दलों द्वारा भंडाफोड़ होने पर अपने दोयम दर्जे के नेताओं को आगे करके शीर्ष नेतृत्व को बचाओ
6.फिर ‘जिसका दाना-उसका गाना’ वाले संबंधों को निभानेवाले मीडिया को दुष्प्रचार के लिए लगाओ
7.फिर झूठ में पारंगत अपने तथाकथित बड़े भाजपाई नेताओं से ऐसे ग़ैरक़ानूनी एनकाउंटर को सही साबित करने के लिए तर्कहीन बयानबाज़ी कराओ
8.सच्चे मीडिया को विपक्ष या विदेशी समर्थन पर जीने वाला साबित करके उनकी बदनामी करवाओ और
9.जनाक्रोश बढ़ने पर औपचारिक, दिखावटी जांच कराकर मामला रफ़ा-दफ़ा करवाओ।”
भाजपा ने किया सच का एनकाउंटर
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लिखा “भाजपा अपने दल-बल के साथ ऐसे एनकाउंटरों को जितना अधिक सच साबित करने में लग जाती है, वो एनकाउंटर दरअसल उतना ही बड़ा झूठ होता है। भाजपा ने सच का ही एनकाउंटर कर दिया है।”
एनकाउंटर का आंकड़ा गैर क़ानूनी
समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार के द्वारा किए जा रहे एनकाउंटरस को गैर कानूनी बताते हुए X पोस्ट में लिखा “भाजपा राज में एनकाउंटर का आंकड़ा गैर क़ानूनी हत्याओं की नाइंसाफ़ी का भी आंकड़ा है और साथ ही पीडीए के विरूद्ध हुए अन्याय का भी।”
क्या न्यायालय किसी की जान वापस कर सकता है?
2 दिन पहले अखिलेश यादव ने X पोस्ट में लिखा “कुछ लोग कह रहे हैं कि यदि एनकाउंटर पर कोई शक़ है तो न्यायालय में जाकर गुहार लगाएं। ऐसे लोगों से बस इतना पूछना है कि क्या न्यायालय किसी की जान भी वापस कर सकता है?”
क्या भाजपा सरकार कर रही एनकाउंटर?
क्या भाजपा सरकार में जानबूझकर एनकाउंटर किए जा रहे हैं। क्या भाजपा सरकार की एनकाउंटर करने वाली नीति गलत है? क्या भाजपा झूठी कहानियां बनाकर एनकाउंटर कर रही है? आप इस बारे में अपनी क्या राय रखते हैं, हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें।
इस तरह की ताजा खबर पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें। धन्यवाद!