गठबंधन देखकर BJP बौखला गई है, इसलिए वह जम्मू-कश्मीर की लिस्ट बार-बार बदल रही है

0

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसको लेकर सभी पार्टियों ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने जम्मू-कश्मीर में भाषण देते हुए भाजपा पर तंज कसने में कोई कसर नही छोड़ी। कांग्रेस नेता खड़गे ने भाजपा को अनेकों मुद्दों पर घेरा।

गठबंधन देखकर भाजपा बौखला गई है

मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा को घेरते हुए अपने भाषण में कहा “नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस का गठबंधन देखकर भाजपा बौखला गई है, इसलिए वह जम्मू-कश्मीर में अपने उम्मीदवारों की लिस्ट बार-बार बदल रही है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि BJP के लोग INDIA गठबंधन की एकता को देखकर डर गए हैं।”

खड़गे ने भाजपा को पुराने मुद्दों पर घेरा

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा “मोदी ने कहा था, सभी को 15-15 लाख रूपये देंगे, हर वर्ष 2 करोड़ नौकरियां देंगे, विदेश से काला धन भी वापस लाएंगे, लेकिन किया कुछ भी नहीं। ऐसे लोगों को शर्म आनी चाहिए, जो झूठ बोलकर लोगों को गुमराह करते हैं।”

मोदी जी झूठ बोलने में शर्माते नहीं

खड़गे ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा “आज जम्मू-कश्मीर में जगह-जगह हमले हो रहे हैं, लेकिन उसके बाद भी मोदी जी झूठ बोलने से शर्माते नहीं हैं। क्योंकि वे ‘झूठों के सरदार’ हैं। लेकिन, हम सच बोलने वाले लोग हैं। हमने सच बोलकर देश को दशकों तक आगे भी बढ़ाया है।”

यह लोग सिर्फ भाषण देते हैं

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा “10 साल पहले इस क्षेत्र में एक मार्केट बनने वाला था, जिसका उद्घाटन भी हो गया था। लेकिन मोदी सरकार की वजह से यह वैसे ही पड़ा रह गया। इसको कोई देखने वाला नहीं है। यह लोग सिर्फ भाषण देते हैं, कोई काम नहीं करते।”

जम्मू-कश्मीर के लिए कांग्रेस की गारंटी

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जम्मू-कश्मीर की जनता से वादा करते हुए कहा “जम्मू-कश्मीर के लिए कांग्रेस की गारंटी

  1. परिवार की महिला मुखिया को हर महीने 3,000 रुपए
  2. 1 लाख खाली पदों पर भर्ती
  3. परिवार के हर सदस्य को 11 किलो चावल
  4. 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा
  5. स्वयं सहायता समूहों में शामिल महिलाओं को 5 लाख रुपए का ब्याज मुक्त कर्ज”

1 लाख सरकारी नौकरियां दी जाएगी

खड़गे ने भाषण में कहा “जम्मू-कश्मीर में लगभग 1 लाख सरकारी नौकरियां खाली हैं। जैसे ही हमारी सरकार आती है, वैसे ही इन पदों की नौकरियां भरी जाएगी। यहां हजारों सरकारी स्कूल बंद हो गए हैं, उन्हें शुरू किया जाएगा। हमारी सरकार आते ही पर्यटन, मैन्युफैक्चरिंग, जॉब, स्कूल पर फोकस करेंगे।”

जम्मू-कश्मीर की LG सरकार में भ्रष्टाचार

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा “जम्मू-कश्मीर में LG की सरकार में भ्रष्टाचार हो रहा है। यह लोग धमकाने की कोशिश करते हैं, लेकिन जम्मू-कश्मीर के लोग अब डरने वाले नहीं हैं। जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक जी ने कहा कि ‘मैंने जिन लोगों पर सैकड़ों करोड़ के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया, उनकी जांच करने के बजाए सरकारी एजेंसियां तानाशाही आदेश के तहत मेरे घर पर छापेमारी कर रही हैं।’ यह बात सत्यपाल मालिक जी ने कही, जिन्हें भाजपा ने ही गवर्नर बनाया था। यानी एक तो चोरी दूसरा सीनाजोरी..”

सभी पार्टियां चुनावों की तैयारी में है और सबकी अलग अलग बयान बाजी सुनने के लिए मिल रही है। अब देखना यह है कि इन चुनावों में कौन बाजी मारता है। इस बारे में आप अपनी क्या राय रखते हैं, हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें।

इस तरह की ताजा खबर पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें। धन्यवाद!

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *