BJP का फुल फॉर्म ‘बहुत झूठी पार्टी’ हो गया है

0
महाराष्ट्र

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में जल्द ही चुनाव होने वाले हैं, जिसको लेकर सभी पार्टियां लगातार रैलियां और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही हैं। हालांकि में कांग्रेस पार्टी की तरफ से हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में पवन खेड़ा ने भाजपा सरकार को बहुत से मुद्दों पर घेरा। उन्होंने कहा “किसानों को BJP पर कोई भरोसा नहीं रह गया है, क्योंकि उन्हें भी पता है कि BJP का फुल फॉर्म ‘बहुत झूठी पार्टी’ हो गया है।”

हर 3 घंटे में एक किसान आत्महत्या करता है – महाराष्ट्र

पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा “महाराष्ट्र में हर 3 घंटे में एक किसान आत्महत्या करता है। नरेंद्र मोदी ने वादा किया था कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी, लेकिन हालात ये हैं कि किसानों की आयु आधी हो गई। नागपुर में एयरपोर्ट के पास एयरबस की फैक्ट्री लगनी थी, गुजरात लेकर चले गए। महाराष्ट्र में फॉक्सकॉन की फैक्ट्री लगनी थी, वो भी गुजरात शिफ्ट हो गई। 10 लाख करोड़ का निवेश महाराष्ट्र से छीनकर दूसरे राज्यों को दे दिया। ये धोखा महाराष्ट्र की जनता के साथ किया गया। तभी हम इसे धोखेबाज-खोखेबाज सरकार का नाम देते हैं।”

देश की महिला पहलवानों के साथ अन्याय हुआ

पवन खेड़ा ने भाजपा सरकार को महिलाओं की सुरक्षा पर घेरते हुए कहा “महाराष्ट्र महिलाओं के खिलाफ अपराध में देश में दूसरे नंबर पर है। यह महिलाओं के साथ धोखा है। बदलापुर में जो हुआ, वो पूरा देश जानता है, लेकिन मामला दबा दिया गया क्योंकि आरोपी BJP से जुड़ा था। देश की महिला पहलवानों के साथ अन्याय हुआ, उन पर अत्याचार किया गया लेकिन नरेंद्र मोदी ने बृजभूषण सिंह का साथ दिया।”

ढाई साल में इतने घोटाले

पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा “महाराष्ट्र की NDA सरकार को पूरी दुनिया में ‘खोखे सरकार’ के नाम से जाना जाता है। ये वो लोग हैं, जो ढाई साल पहले खोखे लेकर आए थे और अब ये लोग जनता को धोखा देकर जा रहे हैं। पहले नरेंद्र मोदी यहां आकर सिंचाई घोटाले की बात करते थे, फिर उन्हीं के साथ मिलकर घोटाला करने लगे। इस सरकार ने ढाई साल में इतने घोटाले किए कि गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड्स भी शरमा जाए। इससे पता चलता है कि महायुति वालों ने सरकार सिर्फ लूट के लिए बनाई थी और इसका नुकसान महाराष्ट्र की जनता को उठाना पड़ा है।”

पवन खेड़ा ने सबके लिए योजनाओं का किया जिक्र

इसके बाद पवन खेड़ा ने महाराष्ट्र के लिए कांग्रेस की योजनाओं का जिक्र किया और कहा ” महिलाओं को हर महीने 3000 रुपए और मुफ्त बस सुविधा दी जाएगी। जातिगत जनगणना होगी और 50% आरक्षण की सीमा को हटाया जाएगा। 25 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा, जिसमें मुफ्त दवाएं भी शामिल होगी। किसानों का 3 लाख रूपये तक का कर्ज माफ किया जाएगा। बेरोजगारों को हर महीने 4000 रुपए की सहायता प्रदान की जाएगी।

इस तरह की ताजा न्यूज अपडेट पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *