BJP के Poster Boy आम लोगों को भी अपनी Growth का तरीका बताएं

0
Poster Boy

Poster Boy

आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रवेश वर्मा की सालाना आय को लेकर भाजपा सरकार को घेरते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “BJP के Poster Boy आम लोगों को भी अपनी Growth का तरीका बताएं। 5 साल में बीजेपी के पोस्टर बॉय की सालाना आय में 11,488% की Growth हुई है।”

Poster Boy की सालाना आय में 11,488% की Growth

AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, “BJP के Poster Boy आम लोगों को भी अपनी Growth का तरीका बताएं। प्रवेश वर्मा ने 2019 के Affidavit में अपनी सालाना आय 17 लाख रुपए बताई। इस साल प्रवेश वर्मा ने अपनी सालाना आय 19 करोड़ 17 लाख रुपए बताई। 5 साल में बीजेपी के Poster Boy की सालाना आय में 11,488% की Growth हुई है।”

5 साल में 3 करोड़ से बढ़कर 96 करोड़

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे कहा, “BJP के पोस्टर बॉय प्रवेश वर्मा की चल संपत्ति पिछले 5 साल में 3 करोड़ 20 लाख रुपए से बढ़कर 96 करोड़ 50 लाख हो गई। इस Growth को अगर प्रतिशत में देखें तो 2915% चल संपत्ति पिछले 5 साल में प्रवेश वर्मा की बढ़ चुकी है। अगर इनकी कुल संपत्ति में Growth देखें तो 15 करोड़ 52 लाख से 115 करोड़ 63 लाख हुई है। इसमें 645% की Growth हुई है।”

Growth का फ़ार्मूला देश को बताया जाए

आम आदमी पार्टी के युवा नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा,”5 साल में प्रवेश वर्मा की सालाना आय 11,488% बढ़ी, इनकी कुल संपत्ति 15 करोड़ 52 लाख से बढ़कर 115 करोड़ 63 लाख हुई है। इसमें 645% की Growth हुई है, इस Growth का फ़ार्मूला देश को बताया जाए।”

प्रवेश वर्मा BJP के Poster Boy

बीजेपी को घेरते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा, “भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रवेश वर्मा पर जिस तरह से पूरा चुनाव आयोग, पुलिस-प्रशासन और चुनाव अधिकारी आदि मेहरबान हैं। उससे ऐसा लगता है कि वह BJP के Poster Boy हैं।”

किसी नेता की इतनी तेजी से संपत्ति बढ़ना बहुत सारे सवाल खड़े करता है। क्या भाजपा के लिए यह जांच का विषय नहीं है? क्या भारतीय जनता पार्टी अपने नेताओं को गलत तरीके से फायदा पहुंचा रही है? इन सभी सवालों के जवाब तो बीजेपी खुद ही दे सकती है। बाकी इस मामले पर आप क्या राय रखते हैं, हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें। इस तरह के ताजा समाचार पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें या बुकमार्क कर लें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *