BJP की केजरीवाल जी को मारने की साजिश – संजय सिंह

0
संजय सिंह

संजय सिंह

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा “BJP की केजरीवाल जी को मारने की साजिश, BJP युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित सहरावत ने केजरीवाल जी पर किया जानलेवा हमला। अमित शाह के साथ रोहित की तस्वीर, धमकी देते हुए कहा: “जहां जाएंगे, वहीं हमला करेंगे,” लेकिन BJP केजरीवाल जी को रोक नहीं पाएगी।”

BJP ने की घिनौनी राजनीति – संजय सिंह

संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे कहा “BJP की इस घिनौनी राजनीति की जितनी निंदा की जाए वो कम है। एक राष्ट्रीय पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और 3 बार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के ऊपर झुंड बनाकर, पुलिस के साथ मिलीभगत करके हमला किया जा रहा है। ये गंभीर चिंता का विषय है।”

दिल्ली गैंगवॉर का अड्डा बना हुआ है – संजय सिंह

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा “BJP नेता जिस तरह से हमलावर के समर्थन में बाहर आए हैं, उससे साबित होता है कि इस हमले में बीजेपी शामिल है। अगर पुलिस निष्पक्ष होती तो ये घटना कैसे घटित होती? अगर पुलिस को इस बात का कष्ट है कि ज़्यादा कुछ नहीं हुआ है तो गोली चलवा दें। वैसे भी दिल्ली गैंगवॉर का अड्डा बना हुआ है।”

केजरीवाल जी को लेकर कितनी नफरत भरी है

संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे कहा “मैं प्रधानमंत्री मोदी जी और गृह मंत्री अमित शाह जी से पूछना चाहता हूं कि अरविंद केजरीवाल जी को लेकर कितनी नफरत भरी है आपके मन में? आप खुद दिल्ली जैसे काम कर नहीं सकते हो, आप 27 साल से दिल्ली में केजरीवाल जी से हार रहे हो, इसलिए अब ये रास्ता चुना है कि केजरीवाल को ख़त्म कर दो।”

बीजेपी को केजरीवाल जी पर हमले की आलोचना करनी चाहिए थी

आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने भी भाजपा पर तंज कसते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा “जो पार्टी चुनाव हार रही होती है वो दूसरी पार्टी के नेता पर हमला करवाती है। बीजेपी को केजरीवाल जी पर हमले की आलोचना करनी चाहिए थी लेकिन विजेंद्र गुप्ता और वीरेंद्र सचदेवा इसे सही ठहरा रहे हैं। ये जिन दो बीजेपी के लोगों ने केजरीवाल जी पर हमला करने के बाद नाच रहे थे वो बीजेपी की तरफ़ से पार्षद का चुनाव हार चुके हैं। जनता इन्हें पहले ही नंगा कर चुकी है।”

हिंसा और नफ़रत किसकी राजनीति के सिद्धांत

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी इस मामले पर भाजपा पार्टी को घेरते हुए X पोस्ट में लिखा “दिल्ली में पदयात्रा के दौरान श्री अरविंद केजरीवाल जी पर हमले का समाचार निंदनीय भी है और चिंतनीय भी। ये हमला किसने करवाया होगा, कहने की आवश्यकता नहीं। सब जानते हैं कि भारत की राजनीति में हिंसा और नफ़रत किसकी राजनीति के सिद्धांत रहे हैं। हिंसक होना हारने की निशानी है।”

इस तरह की ताजा न्यूज अपडेट पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *