BJP के खोखले संकल्प पत्र को अरविंद केजरीवाल ने किया Expose
दिल्ली में 5 फरवरी से विधानसभा चुनाव शुरू हो रहे हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी भाजपा पर लगातार कटाक्ष कर रही है। आज 17 जनवरी को की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी को झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों के पक्के मकान बनाने के वादे को लेकर घेरा।
5 लाख झुग्गी वालों को 5 लाख मकान बना कर देंगे
अरविंद केजरीवाल ने कहा, “दिल्ली की जनता इनसे पूछना चाहती है, 2020 में इन्होंने कहा था जहां झुग्गी वहां मकान और कहा 5 लाख झुग्गी वालों को 5 लाख मकान बनाकर देंगे। आज फिर से वही वादा लेकर आ गए, जहां झुग्गी वहीं मकान। 10 साल में साढ़े चार हजार मकान बनाए हैं इस स्पीड से 1000 साल लगेंगे सारे मकान बनाने में। पिछली बार इन्होंने वादा किया था कच्ची कालोनियों की रजिस्ट्री कराएंगे। 40 लाख लोगों की रजिस्ट्री होनी है, 5 साल में 25 हजार रजिस्ट्री कराई है इस हिसाब से तो पता नहीं कितने साल लगेंगे, वो भी वादा पूरा नहीं किया। इन्होंने वादा किया था राजस्थान चुनावों में, कई और चुनाव में, 500 रुपए का सिलेंडर देंगे, कहीं नहीं दिया।”
BJP का संकल्प पत्र पूरी तरह से खोखला है, झूठ का पुलिंदा है
अरविंद केजरीवाल ने कहा, “इन्होंने वादा किया था 15-15 लाख रुपए देंगे, किसी को नहीं दिए। इन्होंने 2 करोड़ नौकरियां किसी को नहीं दीं। तो जनता के प्रश्न हैं कि 10 साल में तुमने क्या काम किया, पहले तो ये बताओ। 10 साल में पूर्वांचली समाज के लिए क्या किया, ये बताओ। कानून व्यवस्था को तुम कब सुधारोगे, ये बताओ। इनका संकल्प पत्र पूरी तरह से खोखला है, झूठ का पुलिंदा है। जो काम केजरीवाल करेगा, हम भी केजरीवाल से सीख कर वही काम करेंगे। केजरीवाल से सीख कर करोगे तो केजरीवाल बुरा थोड़ी है।”
नरेंद्र मोदी देश के सामने कहें, रेवड़ियां बाँटकर केजरीवाल सही कर रहा था
AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “क्या जेपी नड्डा ने आज रेवड़ियों के एलान करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इसके बारे में पूछ लिया? क्योंकि नरेंद्र मोदी कई बार कह चुके हैं, अरविंद केजरीवाल जनता को फ्री रेवड़ियां बाँटकर ग़लत कर रहा है। अगर मोदी जी ने रेवड़ियाँ बांटने को कहा है तो सार्वजनिक रूप से आकर कहें, केजरीवाल सही कर रहा है और मैंने ग़लत बोला।”
आम आदमी पार्टी द्वारा भाजपा सरकार पर उठाए गए सवालों को लेकर आपकी क्या राय है, हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें। इस तरह की ताजा न्यूज अपडेट पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें या बुकमार्क कर लें।