BJP सरकार ने षड्यंत्र रचकर केजरीवाल जी को जेल में डाला – आतिशी
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए X पोस्ट में लिखा “BJP की केंद्र सरकार ने दिल्लीवालों के काम रोकने के लिए केजरीवाल जी के ख़िलाफ षड्यंत्र रचकर उन्हें जेल में डाला। लेकिन अब दिल्लीवालों के बेटे अरविंद केजरीवाल जी जेल से बाहर है। उनके मार्गदर्शन में दिल्ली सरकार शहर की सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने की दिशा में युद्धस्तर पर काम कर रही है।”
सड़क निर्माण तीव गति पर – आतिशी
आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने X पोस्ट में आगे लिखा “पिछले सप्ताह दिल्ली सरकार के सभी कैबिनेट मंत्रियों और ‘आप’ विधायकों ने PWD की 1400 Km (7000 लेन Km) सड़कों के एक-एक इंच का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद पाया गया कि- 89 सड़कों को नए सिरे से बनाने की जरूरत है। जिनमें से 74 का टेंडर कर दिया गया है और बाक़ी 15 सड़कें भी टेंडर प्रक्रिया में है।”
जल्दी होगा सभी सड़कों का रुका हुआ कार्य पूर्ण
मुख्यमंत्री आतिशी ने X पोस्ट ने आगे लिखा “साथ ही सड़कों के 2.53 lakh square meter के हिस्से पर patchwork की ज़रूरत है। और पिछले सप्ताह भर में ही लगभग 40,000 square meter के हिस्से पर patchwork कर दिया गया है। बाक़ी सारा काम 31 अक्टूबर तक ख़त्म हो जाएगा। साथ ही 6671 potholes में से आधे से ज़्यादा भर दिए गए है, बाकियों को भी जल्द रिपेयर किया जाएगा।”
दिल्ली सरकार ने 183 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट को मंजूरी
आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने X पोस्ट में आगे लिखा “न्यू रोहतक रोड दिल्ली की सबसे जर्जर सड़क है। इसके आसपास नई कॉलोनियां बसने, आबादी के बढ़ने और इस साल हुए अप्रत्याशित बारिश से मौजूदा ड्रेन पर दबाव बढ़ा। जिससे सड़क पर जलजमाव हुआ और सड़क ख़राब हो चुकी है। लोगों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए दिल्ली सरकार ने 183 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है। इसके तहत नांगलोई मेट्रो स्टेशन से टिकरी बॉर्डर के बीच न्यू रोहतक रोड के दोनों ओर नई ड्रेन बनाई जाएगी। 4 सप्ताह में ड्रेन के साथ-साथ यहां सड़क को रिपेयर करने का काम भी शुरू हो जाएगा।”
क्या भाजपा कर रही दोहरी राजनीति?
क्या भाजपा ने आम आदमी पार्टी के विकास कार्यों पर ग्रहण लगाने के लिए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी को षड्यंत्र करके फसाया था? क्या भाजपा नहीं चाहती कि कोई दूसरी पार्टी किसी प्रदेश में विकास कार्य करके भविष्य में अपनी सीट पक्की कर ले? खैर इन सब के जवाब तो खुद भाजपा सरकार के पास ही है।
अब देखना यह है कि आम आदमी पार्टी के दोनों दिग्गज जेल से बाहर तो आ गए हैं, लेकिन क्या अब ये चुनाव में धूम मचा पाएंगे? इन मुद्दों पर आप सब अपने क्या विचार रखते हैं, हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें। इस तरह की ताजा न्यूज अपडेट पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें।