BJP यमुना में प्रदूषित पानी छोड़कर 30% दिल्ली वालों का पानी रोक रही है

0
प्रदूषित पानी

प्रदूषित पानी

जब से चुनाव आयोग द्वारा दिल्ली के विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की गई है तब से दिल्ली की राजनीति दिन प्रतिदिन गर्म होती जा रही है। हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में AAP नेता आतिशी एवं अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी को पानी के मुद्दे पर आड़े हाथ लिया। दिल्ली सीएम आतिशी ने कहा, “हिंदू धर्म में पानी पिलाना पुण्य का काम है लेकिन BJP दिल्ली वालों का पानी रोककर पाप कर रही है। BJP की हरियाणा सरकार प्रदूषित पानी यमुना नदी में छोड़ रही है।”

BJP ने अपना दिल्ली विरोधी चेहरा दिखाया

AAP नेता आतिशी ने कहा, “BJP ने अपना दिल्ली विरोधी चेहरा फिर दिखाया, BJP की हरियाणा सरकार द्वारा यमुना में प्रदूषित पानी छोड़ने से आज दिल्ली के तीनों Water Treatment Plants में पानी का Treatment बंद होने की कगार पर है। जिससे दिल्ली के कई Areas में पानी की Supply पर असर पड़ेगा।”

ऐतिहासिक हार के डर से बौखलाई बीजेपी नीच हरकत पर उतरी

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, “ऐतिहासिक हार के डर से बौखलाई बीजेपी नीच हरकत पर उतर आई है। दिल्ली वालों का पानी Disturb करने के लिए BJP की हरियाणा सरकार सभी फैक्टरियों का Pollution यमुना में छोड़ रही है। BJP की हरियाणा सरकार 10 दिन से DD8 Drain से प्याऊ मनिहारी Location पर Ammonia वाला प्रदूषित पानी यमुना नदी में छोड़ रही है।”

BJP यमुना में प्रदूषित पानी छोड़कर 30% दिल्ली वालों का पानी रोक रही है

आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे कहा,”हिंदू धर्म में पानी पिलाना पुण्य का काम है लेकिन BJP दिल्ली वालों का पानी रोककर पाप कर रही है। BJP यमुना में प्रदूषित पानी छोड़कर 30% दिल्ली वालों का पानी रोक रही है। दिल्लीवाले इसका बदला BJP से 5 फरवरी को लेंगे।”

BJP की हरियाणा सरकार ने दिल्ली वालों के पानी में घोला ज़हर

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “BJP हरियाणा सरकार ने दिल्ली में यमुना से आने वाले पानी में ज़हर घोल दिया। इस जहरीले पानी को Water Treatment Plant में भी साफ़ नहीं किया जा सकता था। अगर कोई इसका इस्तेमाल कर लेता तो उसकी मौत हो जाती। हमारे इंजीनियरों ने इस जहरीले पानी को दिल्ली में आने से पहले ही रोक लिया और दिल्ली को एक बड़ी आपदा से बचा लिया। अब CM आतिशी जी और भगवंत मान जी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर इस मामले में तुरंत मिलने का समय मांगा है।”

पानी के मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी द्वारा भाजपा सरकार पर उठाए गए सवालों को लेकर आपकी क्या राय है? हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें। इस तरह के ताजा समाचार पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें या बुकमार्क करें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *