BPSC अभ्यर्थियों पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज, BJP-नीतीश सरकार की तानाशाही
कुछ समय पहले ही नॉर्मलाइजेशन को लेकर UPPSC छात्रों ने विरोध किया था जिसमें उनको पुलिस की लाठी खानी पड़ी थी। उसके बाद अब BPSC के स्टूडेंट ने भी नॉर्मलाइजेशन को लेकर विरोध किया तो उनको भी भाजपा नेतृत्व वाली सरकार की बिहार पुलिस द्वारा लाठीचार्ज का शिकार होना पड़ा। इसी पर भड़कते हुए तेजस्वी यादव ने X पोस्ट में लिखा “आज पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर बिल्कुल ही निंदनीय, आपत्तिजनक एवं बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज हुआ है जो भाजपा-नीतीश सरकार के अहंकार और अफसरशाही के तानाशाही का प्रतीक है।”
दिखावटी ‘संवाद’ यात्रा पर निकलने से पूर्व वह यह जवाब दें
राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने X पोस्ट में लिखा “मुख्यमंत्री 225 करोड़ की तथाकथित दिखावटी ‘संवाद’ यात्रा पर निकलने से पूर्व वह यह जवाब दें कि:-
- क्या बिहार के वर्तमान व भविष्य, बिहार के विद्यार्थियों से संवाद स्थापित करना उनके एवं उनकी अनेक दलों की सरकार के लिए कठिन है?
- क्या आयोग द्वारा स्पष्टीकरण देना उनकी शान के खिलाफ है?
- क्या सर्वर की खामी को स्वीकारते हुए फॉर्म भरने के अवसर को पुनः उपलब्ध करवाना असंभव है?
- क्या पेपरलीक एवं कदाचार मुक्त परीक्षा की माँग करना अनुचित है?
- आयोग व सरकार के रवैये को देख क्या अभ्यर्थी यह मान लें कि यह परीक्षा औपचारिकता मात्र है?”
क्या लाठी भंजवाना ही CM नीतीश कुमार की नज़र में लोकतंत्र है?
राष्ट्रीय जनता ने बिहार की NDA सरकार को घेरते हुए ऑफिशियल X पर लिखा “क्या BPSC अभ्यर्थियों के साथ आयोग के अधिकारियों एवं सरकार के प्रतिनिधियों का बैठना, संवाद करना, वाजिब माँगों को सुनना, समझना और रियायत देना इतना कठिन है? आयोग की गलती के भुक्तभोगी छात्रों को फॉर्म भरने का अवसर देना असंभव है? क्या लाठी भंजवाना ही CM नीतीश कुमार की नज़र में लोकतंत्र है? छात्रों के उचित माँगों के लिए शांतिपूर्ण प्रदर्शन के विरुद्ध लाठी ही एकमात्र विकल्प है?”
बिहार में BPSC अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठियां बरसा दीं
कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल X अकाउंट पर लिखा “बिहार में युवाओं पर पुलिस ने लाठियां बरसा दीं, उन्हें दौड़ा-दौड़कर पीटा गया। जिसमें कई लोग घायल हो गए और कईयों को गंभीर चोटें आई हैं। युवाओं का गुनाह बस इतना था कि वे BPSC के रिजल्ट में नॉर्मलाइजेशन का विरोध कर रहे थे।”
सरकार से सवाल पूछने पर बेरहमी से पीटा जाता है
भाजपा सरकार को घेरते हुए कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल X पर लिखा “आज ये देश की कड़वी सच्चाई है, जहां युवाओं को नौकरी मांगने, पेपरलीक और परीक्षा में धांधली के खिलाफ आवाज उठाने या सरकार से सवाल पूछने पर बेरहमी से पीटा जाता है। ये है मोदी का नया हिंदुस्तान।”
क्या इस तरह से युवाओं पर लाठी बरसाना सही है? पहले UPPSC और अब BPSC के छात्रों पर इस तरह की कार्यवाही करना सरकार की तानाशाही मानसिकता को उजागर करता है। बाकी इस मुद्दे पर आप अपनी क्या राय रखते हैं हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें। इस तरह की ताजा न्यूज अपडेट पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें।