हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए बसपा सुप्रीमों मायावती तैयार

0

बहुत ही जल्द हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसमें मायावती ने भी अपनी एंट्री को लेकर भावना व्यक्त कर दी है। सभी पार्टियां हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपनी अपनी तैयारी में लगी हुई है और चुनावी रैलियां निकाल रही है। इसी क्रम ने बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी अपनी चुनावी रैलियों की तैयारी कर ली है। मायावती करनाल के असंध में रैली को संबोधित करने वाली है। रैली में जनसभा को संबोधित करते हुए मायावती बीएसपी-इनेलो के उम्मीदवारों के लिए वोटों की अपील करेंगी।

करनाल के असंध में रैली

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी और इंडियन नेशनल लोक दल ने गठबंधन किया है। 30 सितंबर को बसपा सुप्रीमो मायावती हरियाणा के करनाल में चुनावी रैली करेंगी। इस रैली के अलावा वे 25 सितंबर को जींद के उचाना कलां, 27 सितंबर को फरीदाबाद के पृथला और 1 अक्टूबर को यमुनानगर के छछरौली में जनसभा को संबोधित करेंगी। बता दें इस बार असंध विधानसभा में बीएसपी-इनेलो से गोपाल राणा चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं। गोपाल राणा पानीपत के रहने वाले हैं।

उनके पिता नरेंद्र राणा पहले हजकां पार्टी में थे, उसके बाद भी 2018 में बसपा पार्टी में शामिल हुए थे। 2019 में नरेंद्र राणा ने विधानसभा का चुनाव लड़ा था और दूसरे स्थान पर रहे थे। 1703 वोटों से उन्हें चुनाव में शिकस्त का सामना करना पड़ा था। उस दौरान भाजपा पार्टी तीसरे स्थान पर रही थी।

गोपाल राणा के समर्थन में वोट की अपील

इस बार चुनावी मैदान में कांग्रेस से शमशेर गोगी, भाजपा से योगेंद्र राणा और बीएसपी-इनेलो से गोपाल राणा है। बसपा सुप्रीमो मायावती 30 सितंबर को करना के असंध से जनता को गोपाल राणा के पक्ष में वोट की अपील करेंगी। आपको बता दें गोपाल राणा इस बार पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में यह देखना कमाल होगा कि इस बार विधानसभा चुनाव में गोपाल राणा क्या परिणाम पाने वाले हैं।

सभी पार्टी चुनाव की तैयारी में है

हरियाणा में जल्दी ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिनको लेकर सभी पार्टियां अपनी अपनी तैयारी में लगी हुई हैं। अब देखना यह है कि हरियाणा विधानसभा चुनावों में भाजपा बाजी मारती है या बसपा या अन्य पार्टी। देखना तो यह भी है कि कौन-कौन सी पार्टी किस से गठबंधन करने वाली हैं। बाकी आप इस मामले पर अपनी क्या राय रखते हैं, हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें।

इस तरह की ताजा खबर पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें। धन्यवाद!

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *