AAP के आगे झुकी केंद्र की मोदी सरकार
दिल्ली सरकार के विरोध के बाद केंद्र सरकार ने अब रिसर्च ग्रांट को जीएसटी के दायरे से बाहर रखने का फैसला किया है। आम आदमी पार्टी की पंजाब और दिल्ली सरकार ने जीएसटी काउंसिल की 54वीं बैठक में इस मुद्दे का विरोध किया था, जिसके बाद केंद्र सरकार ने रिसर्च ग्रांट को जीएसटी के दायरे से बाहर करने का फैसला लिया है।
आतिशी ने किया एक्स पोस्ट
आम आदमी पार्टी की नेता व दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने भाजपा को एक्स पोस्ट में घेरते हुए लिखा “AAP के आगे झुकी केंद्र की मोदी सरकार, केंद्र सरकार ने Research Grant पर 18% GST लगाने का अपना फ़ैसला लिया वापस, Research Grant पर GST लगाना था मोदी सरकार का Tax Terrorism, मोदी सरकार के इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ AAP ने बुलंद की थी आवाज़”
Research Grant पर GST लगाना Tax Terrorism
दिल्ली की शिक्षा मंत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि जीएसटी काउंसिल ने रिसर्च ग्रांट पर जीएसटी न लगाने का फैसला लिया है, यह देश के विकास के लिए एक बड़ा कदम है। आतिशी ने कहा कि शिक्षण संस्थानों के रिसर्च ग्रांट पर टैक्स लगाना टैक्स टेररिज्म के बराबर है। लेकिन आम आदमी पार्टी के विरोध के बाद रिसर्च ग्रांट को जीएसटी के दायरे से बाहर करने का फैसला रिसर्च के जरिए देश की तरक्की में योगदान देने वाले हमारे शैक्षिक संस्थाओं के भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा।
मनीष सिसोदिया ने भी किया एक्स पोस्ट
मनीष सिसोदिया से भाजपा को एक्स पोस्ट में घेरते हुए लिखा “रिसर्च ग्रांट पर GST लगाने का फैसला शिक्षा के खिलाफ था। आम आदमी पार्टी हर उस फैसले के खिलाफ है जो शिक्षा के खिलाफ है। मैं दिल्ली की वित्त मंत्री Atishi जी और पंजाब के वित्त मंत्री HarpalCheema जी को बधाई देता हूं कि उन्होंने शिक्षा के खिलाफ लिए जा रहे केंद्र सरकार के इस प्रस्ताव का विरोध किया। शिक्षा अनुसंधान पर अनावश्यक रूप से GST लगाने से रिसर्च का काम और महंगा हो जाता….. जिसकी हमारे देश में पहले से कमी है।”
AAP पार्टी ने अपने ऑफिशियल एक्स पर को पोस्ट
आप पार्टी ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, “केंद्र सरकार ने August में कई Educational Institutes को Research Grants पर GST के नोटिस भेजे। 2014 में केंद्र सरकार अपने बजट में 70,000 Crore की Research Grants देती थी जो आज 35,000 Crore रह गई है लेकिन जब शिक्षण संस्थान ख़ुद रिसर्च ग्रांट ला रही है तो केंद्र सरकार उन्हें 220 करोड़ का GST नोटिस थमा रही है।”
Research Grants पर GST नहीं लगेगा
आम आदमी पार्टी इसका शुरू से विरोध करती आई है, आज GST Council Meeting में भी मैंने और पंजाब के वित्त मंत्री Harpal Cheema जी ने Research Grants पर लगने वाले GST का मुद्दा उठाया। मुझे ख़ुशी है कि GST Council ने इस मुद्दे का समर्थन किया और फ़ैसला किया कि अब Research Grants पर GST नहीं लगेगा।
इस तरह की ताजा खबर पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें। धन्यवाद!