CM और उनके मंत्री कमीशन लेते हैं, तभी तो घटिया क्वालिटी के पुल गिरते हैं

0

बिहार में लागतार गिर रहे पुलों को लेकर एक बार फिर तेजस्वी यादव ने बिहार की एनडीए सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने नीतीश कुमार की नीतियों को लेकर X पर बहुत कुछ कहा। उन्होंने नीतीश कुमार और उनकी पार्टी के मंत्रियों को भ्रष्टाचारी नेता बताया।

कमीशन लेते हैं तभी तो घटिया क्वालिटी के पुल गिरते हैं

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए X पोस्ट में लिखा “ट्रांसफ़र-पोस्टिंग के नाम पर तथा पुल-पुलिया और सड़क बनाने में अभियंताओं से कमीशन लो और फिर उसी काली कमाई व धन-शोधन से अभियंताओं को अभियंता दिवस की बधाई दो! CM और उनके मंत्री अभियंताओं और ठेकेदारों से कमीशन लेते हैं तभी तो घटिया क्वालिटी के पुल गिरते हैं? वाह जी नीतीश कुमार जी वाह!”

विभागों को लूट कर अखबारों में करोड़ों के विज्ञापन

राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने X पोस्ट में लिखा “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भ्रष्टाचार का वर्ण-पत्र! नीतीश जी के कैबिनेट मंत्री बिहार जैसे पिछड़े और गरीब राज्य के अपने विभागों को लूट कर सभी अखबारों में करोड़ों-करोड़ के फुल पेज विज्ञापन दे रहे हैं। आश्चर्यजनक है कि यह विज्ञापन नीतीश कुमार की पार्टी जदयू, बिहार सरकार तथा सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की तरफ़ से आधिकारिक विज्ञापन नहीं बल्कि कैबिनेट के 5 मंत्रियों की तस्वीरों के साथ बिना किसी निवेदक के जारी किया है।”

टूटते पुलों से प्राप्त कमीशन से विज्ञापन

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए X पोस्ट में लिखा “यह विज्ञापन टूटते पुलों से प्राप्त कमीशन, जमीन सर्वे, स्मार्ट मीटर तथा थानों और ब्लॉक कार्यालयों में सरकारी भ्रष्टाचार के माध्यम से अर्जित अवैध काली कमाई एवं अवैध धन शोधन से दिया जा रहा है। यह विज्ञापन भी नहीं बल्कि नीतीश कुमार के भ्रष्टाचार का विवरण और शंसापत्र है।”

लगातार गिर रहे पुलों का जिम्मेदार कौन

जैसा कि आपको पता होगा कि बिहार में लगातार पुल गिरने की घटनाएं बढ़ रही हैं। इन घटनाओं से यह प्रतीत होता है कि कहीं न कहीं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की बातों में सच है। अगर यह सब सच है तो क्या बिहार सरकार लोगों को विकास का दिखावा करके दिखा रही है? जबकि उसकी मंशा सिर्फ लोगों की वोट अर्जित करने की है। क्या बिहार सरकार को इन मामलों पर अपनी चुप्पी तोड़ने की जरूरत नहीं है? इस तरह लगातार पुलों का गिरना, सरकार का पैसा नहीं बल्कि वो इस देश की जनता के पैसे का दुरुपयोग है।

आप इस मामले पर अपनी क्या राय रखते हैं, हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें। अगर आप बिहार के निवासी हैं तो आपकी राय सिर्फ हमारे लिए नहीं बल्कि इस देश की जनता के लिए भी महत्वपूर्ण है।

इस तरह की ताजा खबर पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें। धन्यवाद!i

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *