दलित समाज के सांसद मनोज कुमार पर कुछ गुंडों ने जानलेवा हमला किया
बिहार में एक दलित समाज के सांसद मनोज कुमार पर कुछ गुंडों ने जानलेवा हमला कर दिया। इसी घटना पर राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार की NDA सरकार को आड़े हाथ लिया। इसके साथ ही कांग्रेस के कुछ नेताओं ने भी इस पर NDA सरकार को घेरा। तेजस्वी यादव ने X पोस्ट में लिखा, “बिहार में गुंडों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि एक दलित वर्ग के सांसद पर लाठी-डंडों और पत्थरों से जानलेवा हमला कर उनका सिर फोड़ दिया।”
बिहार के CM बेसुध और अचेत अवस्था में
युवा नेता तेजस्वी यादव ने X पोस्ट में आगे लिखा, “जातिवादी मीडिया और कथित जंगलराज अलापने वाले शास्त्रियों के शास्त्रों में इसे जंगलराज नहीं कहा जाएगा क्योंकि अपराध भी अपराध करने वालों की सामाजिक पृष्ठभूमि देख कर ही तय होता है। इन्द्रियातीत CM की अगुवाई में अब सांसद पर हमला भी एक सामान्य घटना हो गई। बिहार के CM बेसुध और अचेत अवस्था में है उन्हें प्रशासन, विधि व्यवस्था, न्याय और लोकलाज का अब कोई बोध ही नहीं रहा।”
3-4 लोग मिलकर CM की देह के आगे बिहार को लूटने में लगे हैं
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने X पर लिखा “प्रतिदिन बिहार में सैकड़ों राउंड गोलियां चल रही हैं। हत्याएं हो रही है लेकिन किसी को कोई सरोकार, ज़िम्मेवारी और जवाबदेही तय नहीं। 3-4 लोग मिलकर केवल CM की देह को आगे कर शासन-प्रशासन व जनतंत्र का मखौल उड़ा सिर्फ़ बिहार को लूटने में लगे हैं।”
‘जाति सूचक’ शब्द का इस्तेमाल कर अपमानित किया गया
बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा, “बिहार में एक कल एक दुखद घटना हुई। सासाराम के सांसद मनोज कुमार जी के साथ जो घटित हुआ, उसके बारे में जानकारी देने के लिए मैंने आपको बुलाया है। उनके भाई एक स्कूल चलाते थे, वहां PACS का चुनाव हुआ। भारतीय जनता पार्टी के समर्थित उम्मीदवार वहां चुनाव जीते। चुनाव जीतने के बाद, जुलूस निकालते हुए उनके स्कूल पहुंचे। पहले उनके स्कूल के दो ड्राइवर, जो अनुसूचित जाति से आते थे, उन्हें पीटा गया। उनके भाइयों को ‘जाति सूचक’ शब्द का इस्तेमाल कर अपमानित किया गया।”
लाठी-डंडे चलाकर उनको पीटा गया
अखिलेश प्रसाद सिंह ने आगे कहा, “घटना की जब जानकारी सांसद जी को पता चली तो उन्होंने पुलिस को इसकी खबर की। जब वो घटना स्थल पर पहुंचे, तो उनके साथ भी गाली-गलौज की गई और उनपर पथराव किया गया, जिससे उनका माथा फूट गया। वे बेहोश होकर गिर गए, जिसके बाद फिर लाठी-डंडे चलाकर उनको पीटा गया, जिसमें उनके एक अंगरक्षक का भी हाथ टूट गया। पटना के AIIMS में उन्हें भर्ती कराया गया है और आज उनको दिल्ली AIIMS में रेफर किया गया है।”
इस मुद्दे पर आपकी क्या राय है? हमें अपनी राय कॉमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें। इस तरह के ताजा समाचार पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें या बुकमार्क करें।