बीजेपी देश के हरेक राज्य को UT में बदलने के फ़ार्मूले पर काम कर रही है
आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा “पहले तो लद्दाख के लोगों से राज्य का दर्जा छीनकर उसे यूनियन टेरेटरी – UT बना दिया और अब जब लद्दाख के कुछ लोग अपनी मांगों को लेकर दिल्ली में राजघाट तक पैदल आ रहे हैं तो उन्हें बॉर्डर पर पकड़कर थाने में बंद कर दिया।”
भाजपा कर रही तानाशाही
मनीष सिसोदिया ने X पोस्ट में आगे लिखा “बीजेपी धीरे धीरे देश के हरेक राज्य को UT में बदलने के फ़ार्मूले पर काम कर रही है और इस तानाशाही के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने वालों को पकड़कर जेलों में डाल रही है। सोनम वांगचुक आज जो आवाज़ उठा रहे हैं यह देश की आवाज़ है।”
अखिलेश यादव ने भी आलोचना
समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने इस मामले को लेकर आलोचना करते हुए X पोस्ट में लिखा “जो लोग शांति से डरते हैं, वो अंदर से डरे हुए लोग होते हैं। भाजपा सरकार पर्यावरण रक्षक व लद्दाख हितैषी सोनम वांगचुक जी की शांतिपूर्ण दिल्ली यात्रा को बाधित करके कुछ भी हासिल नहीं कर सकती। केंद्र अगर सरहद की आवाज़ नहीं सुनेगा तो ये उसकी राजनीतिक श्रवणहीनता कहलाएगी।”
इस मामले पर सुप्रिया श्रीनेत ने भी X पोस्ट
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने भी इस मामले पर भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए X पोस्ट में लिखा “सोनम वांगचुक और उनके साथी पदयात्रियों की दिल्ली में गिरफ्तारी के विरोध में लेह और कारगिल बंद है। उनका क्या क़सूर यह है? यही कि वह बिलकुल शांतिपूर्ण ढंग से क्लाइमेट चेंज और अपने लोकतांत्रिक अधिकारों के लिए आवाज़ उठा रहे हैं। लानत है मोदी सरकार पर”
क्या भाजपा सरकार कर रही तानाशाही?
भारत में हर नागरिक पूरी तरह से स्वतंत्र है। शांतिपूर्ण ढंग से किसी सरकार की नीति के विरोध करने पर लोगों को जेल में डालना न्याय नहीं है। सरकार का यह फर्ज बनता है कि अगर देश के किसी नागरिक को किसी कानून से परेशानी है तो वह उन नागरिकों को समझाए। सरकार अपना कर्तव्य करने के बजाए उनकों जेल में डालकर राजनीतिक हिंसा को भड़का रही है। इससे स्पष्ट होता है कि सरकार मनमाने तरीके से लोगों को जेल में डालकर अपनी तानाशाही का सबूत दे रही है।
बाकी आप इस मामले पर अपनी क्या राय रखते हैं, हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें। इस तरह की ताजा खबर पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें। धन्यवाद!