दिल्ली वालों को 25000 रुपए की बचत – अरविंद केजरीवाल

0
25000

25000

दिल्ली के विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों का आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेजी पर है। आम आदमी पार्टी, भाजपा को यमुना के पानी के साथ-साथ अनेक मुद्दों पर घेर रही है। हाल ही में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपनी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा, “दिल्ली की AAP सरकार की मौजूदा सुविधाओं से हर परिवार को हर महीने लगभग 25000 रुपए की बचत हो रही है।”

दिल्ली की AAP सरकार से हर महीने हो रहा 25000 रुपए का फ़ायदा

अरविंद केजरीवाल ने कहा, “दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार की मौजूदा सुविधाओं से हर परिवार को हर महीने लगभग ₹25000 की बचत हो रही है। हमने जो एलान किए हैं, उनसे हर परिवार को लगभग ₹10,000 की और बचत होने लगेगी। दिल्ली वाले अगर 5 फरवरी को झाड़ू का बटन दबाएंगे तो उन्हें लगभग ₹35,000 की बचत होगी। वहीं कोई और बटन दबाया तो ₹35,000 की चपत लगेगी।”

दिल्ली वालों को कैसे होगी ₹35,000 की बचत

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, “हर महिला को हर महीने ₹2100 महिला सम्मान योजना के तहत मिलेंगे। हर छात्र को फ्री बस यात्रा और मेट्रो किराया 50% माफ होगा। दिल्ली के हर बुजुर्ग को संजीवनी योजना के तहत प्राइवेट अस्पतालों में भी मुफ्त इलाज मिलेगा। हमारी अभी चली आ रही योजनाओं से ₹ 25000 और इन आने वाली योजनाओं को मिलाकर हर परिवार के हर महीने 35,000 की बचत होगी।”

पानी में अमोनिया की मात्रा 7 ppm से घटकर 2 ppm

AAP नेता अरविंद केजरीवाल ने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा, “दिल्लीवासियों को बहुत-बहुत बधाई। हम सबका संघर्ष रंग लाया। दिल्ली में जो ज़हरीला पानी भेजा जा रहा था, वो अब बंद हो गया। दिल्ली में आने वाले पानी में अमोनिया की मात्रा 7 ppm से घटकर 2 ppm हो गई है। अगर हम आवाज़ नहीं उठाते और संघर्ष नहीं करते, तो आज दिल्ली की आधी आबादी को पानी नहीं मिल रहा होता। हमने दिल्ली को बहुत बड़े पानी के संकट से बचा लिया।”

चुनाव आयोग ने हमें नोटिस भेजा

AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, BJP की हरियाणा सरकार द्वारा साज़िशन दिल्ली में जहरीला पानी भेजा जा रहा था लेकिन हमारे संघर्ष की वजह से अब पानी कुछ बेहतर आ रहा है। हमारे विरोध के बाद चुनाव आयोग ने हमें नोटिस भेजा था, जिसका मैंने जवाब दिया था। अब उसके बाद फिर उन्होंने मुझे नोटिस भेजा था। हम इसका जवाब देने जा रहे हैं।आम आदमी पार्टी के द्वारा भाजपा सरकार पर उठाए गए सवालों को लेकर आपकी क्या राय है? आप अपनी राय हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें। इस तरह के ताजा समाचार पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें या बुकमार्क करें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *