देश की अर्थव्यवस्था डांवाडोल है और जनता कर्ज के बोझ तले दबी हुई है
देश में लोन नहीं चुकाने वालों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। इनमें 10 हजार रुपए जैसे छोटे लोन लेकर भी नहीं चुका पाने वालों की संख्या ज्यादा है। इसी पर कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार को घेरते हुए X पोस्ट की। कांग्रेस ने ऑफिशियल X पोस्ट में लिखा, “साफ है कि देश की अर्थव्यवस्था डांवाडोल है और जनता कर्ज के बोझ तले दबी हुई है।”
देश में लोग चक्रव्यूह में फंस चुके हैं
कांग्रेस ने ऑफिशियल X पोस्ट में आगे लिखा, “देश में लोगों के हालात इतने बुरे हैं कि वे 10 हजार रुपये का लोन भी नहीं चुका पा रहे हैं। ये आंकड़े एक ताजा रिपोर्ट में सामने आए हैं। इससे साफ है कि देश में लोग एक चक्रव्यूह में फंस चुके हैं।”
सोना गिरवी रखकर कर्ज लेने के मामले 50% बढ़ गए
लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं, उनके पास इतनी भी बचत नहीं कि वो घर का खर्च चला सकें। ऐसे में वो कर्ज ले रहे हैं और उस कर्ज को भी नहीं चुका पा रहे हैं। इससे पहले RBI की रिपोर्ट में सामने आया था कि: साल 2024 के पहले 7 महीने में सोना गिरवी रखकर कर्ज लेने के मामले 50% बढ़ गए। आंकड़े यह भी बताते हैं कि गोल्ड लोन के डिफॉल्टर के मामले मार्च 2024 से जून 2024 तक 30% बढ़ गए।
नरेंद्र मोदी को न अर्थव्यवस्था की चिंता है, न जनता की
हालात इतने बुरे हैं कि लोगों के पास कमाई का साधन नहीं है और उन्हें घर चलाने के लिए गहने तक गिरवी रखने पड़ रहे हैं और आखिर में वे इन गहनों को भी नहीं छुड़ा पा रहे। साफ है कि देश की अर्थव्यवस्था डांवाडोल है और जनता कर्ज के बोझ तले दबी हुई है। लेकिन नरेंद्र मोदी को न अर्थव्यवस्था की चिंता है, न जनता की… वो बस अपनी दुनिया में मस्त हैं।
लोन डिफॉल्टरों का बढ़ना देश के लिए चिंताजनक मामला है, लेकिन उससे ज्यादा चिंताजनक तो यह है कि लोगों के पास रोजगार की कमी के कारण लोन चुकाने और घर चलाने के लिए पैसों की कमी है। ऐसे में यह बढ़ती हुई महंगाई भी लोगों को परेशान कर रही है। आपको क्या लगता है, लोगों द्वारा लोन नहीं चुका पाने की क्या-क्या वजह हो सकती हैं, आप अपनी राय हमें कॉमेंट बॉक्स में साझा कर सकते हैं। इस तरह के ताजा समाचार पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें।