देश में जितने भी खाली पद हैं, उन्हें पारदर्शी तरीके से भरा जाए- कन्हैया कुमार

0
खाली पद

खाली पद

खाली पड़े सरकारी पदों पर भर्ती को लेकर सवाल उठाते हुए कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने भाजपा सरकार को घेरा और कहा, “हमारी मांग: देश की सरकारी संस्थाओं को बेहतर बनाया जाए, क्योंकि सरकारी संस्थाएं कमजोर होंगी तो निजी क्षेत्र को विकसित होने में मुश्किल होगी। देश में IAS, इंजीनियर-डॉक्टर बनाने का जो धंधा है, उसे रेगुलेट किया जाना बहुत जरूरी है। देश में जितने भी खाली पद हैं, उन्हें पारदर्शी तरीके से भरा जाए।”

आज देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है

कन्हैया कुमार ने कहा, “शिक्षा, बाजार और मुनाफे की वस्तु नहीं है। पहले CBSE के एग्जाम और रिजल्ट के बाद छात्र बड़े पैमाने पर सुसाइड कर लिया करते थे, लेकिन तब की UPA सरकार ने फैसला लिया कि हम किसी छात्र को पास और फेल नहीं करेंगे, हम ग्रेड देंगे। आज देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है, इतनी बेरोजगारी हिंदुस्तान के इतिहास में कभी नहीं रही। PHD के बाद भी छात्रों को नौकरी नहीं मिल रही है। सरकार और बाजार के बीच में देश का भविष्य पिस रहा है। ऐसे में सरकार सुनिश्चित करे कि देश में जितने भी खाली पद हैं, उन पर पारदर्शी तरीके से नियुक्ति हो, क्योंकि आज कोई ऐसी नौकरी नहीं है, जिसमें धांधली न होती हो।”

छात्र आत्महत्या के पीछे भी सिस्टम जिम्मेदार

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा, “आज देश में हर घंटे करीब 2 छात्र और 24 घंटे में करीब 28 छात्र आत्महत्या कर रहे हैं। जैसे किसान की आत्महत्या के पीछे सिस्टम जिम्मेदार है, वैसे ही छात्र आत्महत्या के पीछे भी सिस्टम जिम्मेदार है। ये सिस्टम छात्रों को प्रेशर कुकर बना रहा है और उन्हें रोज सपने बेचे जा रहे हैं। सीट कितनी है, पारदर्शी रूप से परीक्षा कैसे होगी, रोजगार के अवसर कितने बनेंगे- इस पर चर्चा नहीं होती है। देश में रोजगार दिलाने के नाम पर सिर्फ कोचिंग संस्थान बन रहे हैं, जो माता-पिता से मोटी फीस वसूलते हैं।”

आज-कल देश में सपना बेचा जा रहा है

कांग्रेस के युवा नेता कन्हैया कुमार ने कहा, “पिछले कई दिनों से लगातार एक खबर आ रही है, जिसमें डॉक्टर-इंजीनियर बनाने का दावा करने वाले कोचिंग संस्थान लोगों से फीस वसूलकर गायब हो गए। देश में जब भी ऐसा Systematic Failure होता है, तो उसकी जिम्मेदारी सरकार को लेनी चाहिए। लेकिन आज सरकार और बाजार के बीच में देश के विद्यार्थी, नागरिक पिस रहे हैं। आज देश में सपना बेचा जा रहा है और कोचिंग संस्थानों की बाढ़ आई हुई है, क्योंकि सरकारी व्यवस्था की हालत कमजोर है।”

कन्हैया कुमार द्वारा उठाए गए सवालों पर आप क्या सोचते हैं? आप अपनी राय हमें कमेंट बॉक्स में साझा कर सकते हैं। ऐसे ताजा समाचार पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें या बुकमार्क करें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *