750 किसानों की शहादत के बाद भी किसान विरोधी भाजपा सरकार को अपने घोर अपराध का अहसास नहीं हुआ!
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार को घेरते हुए X पोस्ट में लिखा “750 किसानों की शहादत के बाद भी किसान विरोधी भाजपा और मोदी सरकार को अपने घोर अपराध का अहसास नहीं हुआ! तीन काले किसान-विरोधी क़ानूनों को फिर से लागू होने की बात की जा रही है। कांग्रेस पार्टी इसका कड़ा विरोध करती है।”
हरियाणा के किसान देंगे चुनाव में जवाब
मल्लिकार्जुन खड़गे ने X पर लिखा”किसानों को गाड़ी के नीचे कुचलवाने वाली मोदी सरकार ने हमारे अन्नदाता के लिए कंटीले तार, ड्रोन से आंसू गैस, कीले और बंदूक़ें सबका इस्तेमाल किया, यह भारत के 62 करोड़ किसान कभी भूल नहीं पाएंगे। इस बार हरियाणा समेत सभी चुनावी राज्यों से किसानों पर ख़ुद प्रधानमंत्री द्वारा संसद में किसानों को “आंदोलनजीवी” और “परजीवी” की अपमानजनक टिप्पणी का करारा जवाब मिलेगा।”
मंत्री कर रहे किसानों का अपमान
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे लिखा “मोदी जी की बयानबाज़ी के चलते उनके मंत्रियों और सांसदों व दुष्प्रचार तंत्र को किसानों का अपमान करने की आदत हो गई है।
10 सालों में मोदी सरकार ने देश के अन्नदाताओं से किए गए अपने तीन वादे तोड़े हैं —
- 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी
- स्वामीनाथन रिपोर्ट के मुताबिक़ Input Cost + 50% MSP लागू करना
- MSP को क़ानूनी दर्जा
किसान आंदोलन वापस लेते समय मोदी जी ने सरकारी समिति की घोषणा की थी, वो आज भी ठंडे बस्ते में है।”
भाजपा की है किसान विरोधी मानसिकता
“मोदी सरकार MSP की कानूनी गारंटी के ख़िलाफ़ है। शहीद किसानों के परिवारों कोई राहत नहीं दी गई, संसद में मोदी सरकार ने उनकी याद में दो मिनट का मौन रखना भी मुनासिब नहीं समझा और ऊपर से लगातार उनका चरित्र हनन जारी है। पूरा देश जान गया है कि भाजपा की रग-रग में किसान विरोधी नफ़रती मानसिकता बसी है।”
क्या होगा चुनाव का हाल
जल्दी ही हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। सभी पार्टियां चुनावों को लेकर अपनी तैयारी में लगी हुई है। कांग्रेस ने भाजपा को किसान के मुद्दे पर पकड़ रखा है, जोकि चुनावों के लिए मजबूत भी लग रहा है। अब देखना यह है कि कौन सी पार्टी चुनावों में बाजी मारती है। कांग्रेस अपनी जीत को लेकर काफी आत्मविश्वास से भरी हुई है। भाजपा का हारना बिल्कुल तय लग रहा है। खैर इसका फैसला तो हरियाणा की जनता ही करेगी। बाकी आपको क्या लगता हैं हरियाणा के विधानसभा चुनावों में कौन सी पार्टी जीत हासिल करेगी। आप अपनी राय हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें।
इस तरह की ताजा खबर पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें। धन्यवाद!