गाली गलौज पार्टी के लोग जो दें वो रख लेना मगर Vote मत बिकने देना

0
Vote

Vote

दिल्ली में 5 फरवरी से विधानसभा चुनाव शुरू हो रहे हैं, जिसके बाद 8 फरवरी को नतीजे भी सामने आएंगे। एक तरफ भाजपा, आम आदमी पार्टी को घेर रही है तो वहीं आम आदमी पार्टी भी बीजेपी को अनेक मुद्दों पर घेर रही है। AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, “गाली गलौज पार्टी के लोग जो दें वो रख लेना मगर वोट मत बिकने देना।”

ग़ैरकानूनी काम दिल्ली पुलिस के संरक्षण में

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “गाली गलौज पार्टी के लोग जो दें वो रख लेना मगर वोट मत बिकने देना। दिल्ली में गाली गलौज पार्टी के नेता सरेआम लोगों में पैसे, साड़ी, कंबल, जूते और सोने की चेन बांट रहे हैं। यह सब ग़ैरकानूनी काम दिल्ली पुलिस के संरक्षण और निगरानी में हो रहा है। मेरी दिल्ली की जनता से अपील है कि आप इनके द्वारा दिया जाने वाला सामान रख लेना लेकिन अपना वोट मत बिकने देना।”

Vote ख़रीदने वाले को कभी वोट मत देना

AAP नेता अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, “Vote ख़रीदने वाले को आप लोग कभी वोट मत देना। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी ने हमें Vote देने का अधिकार दिलाया है। अब अपने जनतंत्र और संविधान को बचाने की जिम्मेदारी हमारी है। अगर आपने अपना वोट बेच दिया तो आपके लिए कोई स्कूल, अस्पताल और सड़कें नहीं बनाएगा।”

दिल्ली वाले बिकाऊ नहीं हैं, वह अपना Vote नहीं बिकने देंगे

केजरीवाल जी ने कहा,”मेरी दिल्लीवालों से अपील है कि इनसे पैसे, चादर, सोने की चेन सब ले लो, लेकिन इनको Vote मत देना, इनका सारा पैसा बर्बाद कर दो। इन लोगों को अहंकार हो गया है कि ये देश को खरीद सकते हैं, लेकिन इन्हें दिखा दो इस बार, कि भारत का जनतंत्र बिकाऊ नहीं है, भारत बिकाऊ नहीं है, भारत को खरीदने वाला अभी पैदा नहीं हुआ।”

आप अपनी मर्जी से Vote करना

अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मैं आप लोगों के लिए भगवान से प्रार्थना करूंगा कि उन्होंने जो आपको झूठी कसम खिलाई है, वह आपको ना लगे। आप लोग इन गुंडों से मत डरना। आप अपनी मर्जी से Vote करना। अगर आपने इन पैसों के लिए देश और लोकतंत्र को बेच दिया तो आपको भगवान माफ़ नहीं करेगा।”

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा भाजपा सरकार की चुनाव प्रचार नीति पर उठाए गए सवालों को लेकर आप अपनी राय हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें। इस तरह के ताजा समाचार पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें या बुकमार्क कर लें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *