गब्बर सिंह टैक्स यानी GST की बात करना जरूरी है
GST के लागू होने से पहले ही कांग्रेस ने इस पर लगातार सवाल उठाए थे। इसके बाद व्यापारियों और आम जनता ने भी इसकी खामियों की आलोचना की। हाल ही में जब पॉपकॉर्न पर तीन अलग-अलग दरों की GST लगाने से इस टैक्स प्रणाली पर और अधिक सवाल उठे। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत और पवन खेड़ा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जीएसटी को लेकर भाजपा सरकार को फिर से घेरा है।
टैक्स के नाम पर आम आदमी का गला रेता जा रहा है
सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, “मोदी सरकार अगले कुछ दिनों में बजट पेश करेगी, जो देश की दशा और दिशा तय करेगा। इस बजट से यह भी तय होगा कि जनता को कैसी राहत मिलेगी। आजाद भारत में पहली बार ‘सूट-बूट वाली मोदी सरकार’ ने इनकम टैक्स को कॉर्पोरेट टैक्स से ज्यादा कर दिया है। टैक्स के नाम पर आम आदमी का गला रेता जा रहा है।”
गब्बर सिंह टैक्स यानी GST
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे कहा, “इस कड़ी में गब्बर सिंह टैक्स यानी GST की बात करनी भी जरूरी है, क्योंकि आप जो भी खरीदते हैं, उस पर जीएसटी देना पड़ता है। माचिस की डिब्बी, मग, कॉटन शर्ट, आटा, दही, दवाई, पढ़ाई से लेकर पॉपकॉर्न…सब पर जीएसटी है। हाल ये है कि 64% GST का कलेक्शन इस देश की निचली 50% आबादी से आ रहा है।”
मिडिल क्लास और गरीब तबके को GST से सबसे ज्यादा चोट पहुंची
पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “देश के मिडिल क्लास और गरीब तबके को जीएसटी से सबसे ज्यादा चोट पहुंची है। साल 2021-22 में 64% GST का कलेक्शन देश की 50% आबादी से आया। आजाद हिंदुस्तान में पहली बार खेती-किसानी से जुड़े सामानों पर GST लगा दी गई। किसानों के साथ ऐसा अन्याय कभी किसी सरकार ने नहीं किया। नरेंद्र मोदी ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन जीएसटी लगाकर किसानी में लागत दोगुनी कर दी।”
दुनिया के एक्सपर्टस GST सिस्टम को नहीं समझ पाए
मीडिया एवं प्रचार विभाग चेयरमैन पवन खेड़ा ने कहा, “दुनिया के एक्सपर्टस भारत के GST सिस्टम को नहीं समझ पाए। PM के मुख्य आर्थिक सलाहकार रहे अरविंद सुब्रमण्यम ने जीएसटी को राष्ट्रीय त्रासदी बताया था। यही नहीं, स्व. डॉ. मनमोहन सिंह जी ने साल 2017 में कहा था कि बिना देखभाल और पर्याप्त तैयारी के लागू की जा रही GST गरीब और मध्यम वर्ग को लूटने की नीति है।”
GST के मुद्दे पर आप क्या राय रखते हैं, हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें। इस तरह की ताजा न्यूज अपडेट पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें।