गांधी जी की मृत्यु के समय RSS वालों ने जश्न मनाया, RSS-BJP देशद्रोही हैं

0
RSS

RSS

कांग्रेस द्वारा “जय बापू, जय भीम, जय संविधान” रैली का आयोजन किया जा रहा है। उसी को आगे बढ़ाते हुए आज महू, मध्य प्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाषण के दौरान कहा, “गांधी जी की मृत्यु के समय RSS वालों ने जश्न मनाया और मिठाई बांटी।”

पटेल जी ने RSS को बैन करने का ऑर्डर दिया

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “गांधी जी की मृत्यु के समय RSS वालों ने जश्न मनाया और मिठाई बांटी। ऐसे में सरकार के पास RSS के खिलाफ कदम उठाने के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा। सरदार वल्लभ भाई पटेल जी ने RSS को बैन करने का ऑर्डर दिया। आज वही RSS के लोग वल्लभ भाई पटेल जी और नेहरू जी के बीच लड़ाई लगाने का काम करते हैं।”

RSS-BJP देशद्रोही हैं

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे कहा, “नेहरू जी ने कहा था- हमें साथ मिलकर उस सांप्रदायिक विषय का नाश कर देना चाहिए, जिसने हमारे युग के सबसे महान पुरुष को मार डाला। उन ताकतों को जड़ से उखाड़ फेंकना चाहिए। नेहरू जी ने साथ ही कहा कि महात्मा गांधी जी की हत्या पर मिठाई बांटने वाले लोग भारतीय कहलाने के भी योग्य नहीं हैं। RSS-BJP देशद्रोही हैं।”

नरेंद्र मोदी और अमित शाह जैसे लोग बापू के उसूलों को नहीं मानते

खड़गे जी ने आगे कहा, “महात्मा गांधी जी ने कहा था- ‘मैं एक ऐसे भारत के लिए काम करूंगा, जिसमें गरीब से गरीब भी ये महसूस कर सकें कि ये देश उनका है और इसके निर्माण में उनकी जोरदार आवाज है। ऐसे भारत में ऊंच-नीच का भेद नहीं होगा, सभी जातियां मेल-मिलाप से रहेंगी और छुआ-छूत के लिए कोई स्थान नहीं होगा। स्त्री और पुरुषों के समान अधिकार होंगे।’ लेकिन अफसोस कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह जैसे लोग बापू के उसूलों को नहीं मानते।”

समानता स्थापित करना बाबा साहेब का लक्ष्य

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “समाज में समानता स्थापित करना बाबा साहेब का लक्ष्य था। इसलिए उन्होंने कई कानून बनाए, जिसमें उन्हें महात्मा गांधी जी और जवाहरलाल नेहरू जी का पूरा समर्थन मिला। मध्य प्रदेश में ही एक आदिवासी युवक पर पेशाब कर उसे अपमानित किया गया था, फिर शिवराज सिंह चौहान उस युवक के पैर धो रहे थे। ऐसे पैर धोने से कुछ नहीं होगा, उन्हें उनके अधिकार दीजिए।”

खड़गे जी द्वारा भाजपा सरकार पर उठाए गए सवालों को लेकर आपकी क्या राय है? हमें अपनी राय कॉमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें। इस तरह के ताजा समाचार पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें या बुकमार्क करें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *