हमारे देश के लिए fraud, waste और abuse जैसे शब्द – सुप्रिया श्रीनेत

0
देश

देश

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत भाजपा सरकार को हमेशा से ही अनेक मुद्दों पर घेरती रही हैं। पीएम मोदी अमेरिकी दौरे पर हैं, जिस पर सुप्रिया श्रीनेत ने पीएम मोदी घेरते हुए X पोस्ट की। उन्होंने X पर लिखा, “भारत के प्रधानमंत्री को बगल में बिठा कर अमरीकी राष्ट्रपति ने ना सिर्फ़ रेसीप्रोकल टैरिफ लगाने के लिए धमकाया। बल्कि हमारे देश के लिए fraud, waste और abuse जैसे शब्द बोल रहे हैं।”

BRICS के देश डर से काँप रहे हैं

सुप्रिया श्रीनेत ने X पोस्ट में लिखा, “भारत के प्रधानमंत्री को बगल में बिठा कर अमरीकी राष्ट्रपति ने ना सिर्फ़ रेसीप्रोकल टैरिफ लगाने के लिए धमकाया। बल्कि हमारे देश के लिए fraud, waste और abuse जैसे शब्द बोल रहे हैं। कह रहे हैं BRICS के देश डर से काँप रहे हैं – मोदी अमेरिका में हैं – और उसके बावजूद वहाँ के राष्ट्रपति का यह बर्ताव? यह नाक़ाबिले बर्दाश्त है।”

भ्रष्टाचारी दोस्त को बचाने के चक्कर में बेइज़्ज़ती और करा डाली

सुप्रिया श्रीनेत ने X पोस्ट में आगे लिखा, “जब अवैध रूप से घुसे भारतीयों को अमेरिका द्वारा वापस भेजने पर सवाल पूछा गया तो 143 करोड़ लोगों के प्रधानमंत्री हमारे अपनों के साथ हुई अमानवीयता, प्रताड़ना, हथकड़ी ज़ंजीरों पर कुछ नहीं बोल पाए। अडानी के सवाल पर मोदी जी ऐसे सकते में आए कि अंत में हाथ नचा-नचा के बोलने लगे, और भ्रष्टाचार को व्यक्तिगत मामला बता डाला। भक्तों के वॉर रुकवाने वाले पप्पा की पोल खुल गई। अपने देशहित के लिए भी नहीं बोल पाए और भ्रष्टाचारी दोस्त को बचाने के चक्कर में बेइज़्ज़ती और करा डाली।”

नरेंद्र मोदी जी से अमेरिका में पत्रकार ने अडानी पर सवाल पूछा

सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत ने X पोस्ट में लिखा, “नरेंद्र मोदी जी से अमेरिका में पत्रकार ने अडानी पर सवाल क्या पूछा – साहब के चेहरे का तो रंग ही उड़ गया! जवाब में बोले – यह व्यक्तिगत मामला है भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप व्यक्तिगत मामला है?”

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत द्वारा उठाए गए सवालों को लेकर आपकी क्या राय है? आप अपनी राय हमें कमेंट बॉक्स में साझा कर सकते हैं। ऐसे ताजा समाचार पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें या बुकमार्क करें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *