100 दिनों में साबित हो गया कि मोदी के पास देश की समस्याओं से निपटने का कोई विजन नहीं है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे हो चुके हैं, जिसको लेकर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने इन 100 दिनों में हुई घटनाओं को लेकर पीएम मोदी को घेरते हुए X पोस्ट में लिखा “आज नरेंद्र मोदी सरकार के 100 दिन पूरे हुए हैं। यह 100 दिन देश की अर्थव्यवस्था, किसानों, युवाओं, महिलाओं, इंफ्रास्ट्रक्चर, रेलवे और संस्थाओं पर बहुत भारी पड़े हैं। इन 100 दिनों में साबित हो गया कि पीएम मोदी के पास देश की समस्याओं से निपटने का कोई विजन नहीं है।”
यू-टर्न सरकार में कई नए कीर्तिमान स्थापित
सुप्रिया श्रीनेत ने X पोस्ट में लिखा “मोदी सरकार के 100 दिन अस्थिरता, अनिर्णायकता और अपरिपक्वता का प्रतीक हैं। नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के दौरान अपने 100 दिन के प्लान का जिक्र किया करते थे, लेकिन आज उनके सामने विफलताओं का एक पुलिंदा खड़ा है। इस यू-टर्न सरकार ने कई नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। रेल ध्वस्त है, महिला असुरक्षित है, बेरोजगारी बढ़ रही है। यह आपका रिपोर्ट कार्ड है।”
मोदी सरकार के 100 दिन यू-टर्न का प्रतीक
कांग्रेस नेता सुप्रिया ने आगे लिखा “देश में पिछले 100 दिन से यू-टर्न सरकार चल रही है। इस सरकार को यू-टर्न के लिए देश के लोकतंत्र, विपक्ष और जनता ने मजबूर किया है। साफ है- सरकार का अहंकार अब नहीं चलेगा। अगर आपका कोई फैसला देश को प्रभावित करता है तो वो कानून नहीं बनेगा और हम उसे यू-टर्न कराकर दम लेंगे। मोदी सरकार के यू-टर्न, लेटरल एंट्री, ब्रॉडकास्ट बिल, वक्फ बोर्ड बिल, इंडेक्सेशन, NPS से UPS”
पटरी से उतर रही भारतीय रेल
सुप्रिया श्रीनेत ने रेल दुर्घटनाओं लेकर X पोस्ट में लिखा “मोदी सरकार ने 100 दिनों में भारतीय रेल को बर्बाद कर दिया है। 100 दिन में 38 रेल हादसे हुए हैं, जिनमें 21 लोगों की मौत हुई है। बालासोर हादसे के बाद लगा था कि सरकार उससे कुछ सबक सीखेगी, सरकार रेल को सुचारू रूप से चलाने का प्रबंध करेगी। लेकिन आज भी कोई दिन नहीं बीतता, जब रेल हादसा न होता हो। असलियत यह है कि 21 मौतों के बाद भी कवच सालाना 2 किमी पर लग रहा है और देश के रेल मंत्री इन्हें ‘छोटी-छोटी’ घटनाएं बता रहे हैं।”
ध्वस्त इंफ्रास्ट्रक्चर, भ्रष्टाचार की खुली पोल
घटनाओं का विवरण देते हुए सुप्रिया ने X पोस्ट में लिखा
- पीएम मोदी ने जबलपुर एयरपोर्ट से लेकर दिल्ली और राजकोट के जिन एयरपोर्ट्स का उद्घाटन किया था, वे एक बारिश नहीं झेल पाए।
- इस देश का संसद टपक रहा था और बाल्टी में पानी भरा जा रहा था।
- 18,000 करोड़ रुपए की लागत से बने अटल सेतु में दरारें आ गईं।
- गुजरात के सुदर्शन सेतु का उद्घाटन फ़रवरी 2024 में हुआ, उसमें दरारें आ गईं।
- छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति 8 महीने में ही खंडित हो गई। शिवाजी महाराज का यह अपमान देश कभी नहीं भूलेगा।
- आस्था के प्रतीक श्री राम मंदिर के गर्भ गृह में पानी
टपक रहा था।
इन सारी घटनाओं की जवाबदेही कौन तय करेगा?
महिला सुरक्षा में नरेंद्र मोदी हुए फेल
महिला सुरक्षा के लिए सुप्रिया ने लिखा “100 दिन में महिलाओं के साथ 104 जघन्य अपराध हुए, जिसमें 157 पीड़िताएं हैं। भाजपा शासित राज्यों में महिलाओं के साथ सार्वजनिक रूप से बलात्कार होता है, लेकिन नरेंद्र मोदी इस पर एक शब्द नहीं बोलते। लेकिन आप कैसे बोलिएगा, क्योंकि आप वही हैं जो देश की बेटियों का यौन शोषण करने वालों के साथ खड़े रहे। 100 दिनों में- स्कूल की नाबालिक बच्चियों से लेकर कामकाजी महिलाएं, कोई सुरक्षित नहीं हैं। आपने कहा था- बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ। लेकिन सच्चाई यह है कि आप बेटियों को बचाने के बदले सिर्फ आरोपियों को बचाते हैं।”
100 दिनों में 26 आतंकी हमले
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा “नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर जाकर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। लेकिन असलियत यह है कि जिस समय वे डोडा में खड़े होकर भाषण दे रहे थे, उसी समय हमारे 2 सैनिक शहिद हो गए।
जम्मू कश्मीर में पिछले 100 दिन में
- 26 आतंकी हमले हुए
- 21 जवान शहीद हो गए
- 29 जवान घायल हुए
- 15 नागरिकों की मौत हुई
- 47 नागरिक घायल हुए
लेकिन पीएम मोदी के मुंह से इन शहीदों के लिए श्रद्धांजलि का एक शब्द नहीं निकला। इन 26 आतंकी हमलों की जवाबदेही किसकी है?”
इस तरह की ताजा खबर पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें। धन्यवाद!