95 दिन हो गए हैं, आपकी मिली-जुली सरकार डगमगा रही है
मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा सरकार की नीतियों और कार्यों पर सवाल करते हुए X पोस्ट में बहुत कुछ लिखा। खड़गे ने भाजपा को उनके 95 दिन के कार्यकाल में हुई हिंसक घटनाओं पर घेरने की कोशिश की। हालहीं में मणिपुर में भी हिंसक घटनाएं बढ़ने लगी है, जिसका जिक्र खड़गे ने अपनी बातों में किया।
95 दिन में आपकी मिली-जुली सरकार डगमगा रही है
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा पर तंज कसते हुए X पोस्ट में लिखा “आपने चुनाव के पहले ही 100 दिनों के एजेंडा का ढिंढ़ोरा ज़ोर-शोर से पीटा था। 95 दिन हो गए हैं, आपकी मिली-जुली सरकार डगमगा रही है।”
थोड़ा Recap हो जाए
मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा के 95 दिनों के कार्यकाल में किए गए कार्यों को लेकर लिखा
“1. ग़रीब व मध्यम वर्ग की कमरतोड़ ने के लिए आपकी सरकार जनविरोधी बजट लाई।
- जम्मू और कश्मीर, ख़ासकर जम्मू में आतंकवादी हमले हुए, सेना के कई बहादुरों को शहादत देनी पड़ी।
- 16 महीनें हो गए, मणिपुर जल रहा है और प्रधानमंत्री जी आपने वहां मुड़ कर भी नहीं देखा है।
- Modi-Adani महाघोटाले में जो SEBI चेयरपर्सन की भूमिका और अन्य आर्थिक लेन-देन सामने आएं हैं, उससे भाजपा पीछा नहीं छुड़ा सकती।
- NEET पेपर लीक घोटाला हो या भयंकर बेरोज़गारी के भगदड़ भरे दृश्य, मोदी सरकार ने युवाओं को हर दिन धोखा ही दिया।
- महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा हो या हवाई अड्डों की छत, नई संसद हो या अयोध्या में भगवान का मंदिर, ईवे, पुल, सड़क, सुरंग जो भी बनाने का दावा किया, सब में खामियां निकली।
- रेल सुरक्षा भी तार-तार हो गई है। कई शहरों में बाढ़ जैसे हालात हैं और राज्यों को पर्याप्त बाढ़ राहत नहीं दी गई है।
- जनता और INDIA पार्टियों के चलते आपको वक़्फ़ बिल JPC के हवाले करना पड़ा, UPS वाला ‘U’ turn लेना पड़ा, Lateral Entry पर संविधान का साथ देना पड़ा।”
100 दिनों का एजेंडा क्या था
मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा के कार्यों के लिए तंज कसते हुए X Post में लिखा “100 दिनों का एजेंडा क्या था, यह किसी को नहीं पता है पर 95 दिनों में आपकी कारगुज़ारियों का अंजाम देश भुगत रहा है!”
कब रुकेगी मणिपुर की हिंसक घटनाएं
मणिपुर में हिंसक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं।भाजपा की जो नीतियां है वे बिल्कुल विफल साबित होती नजर आ रही है। ऐसे में विपक्ष का सवाल उठाना तो बनता ही है। कमाल की बात तो यह है कि भाजपा सरकार मणिपुर पर ध्यान भी नही दे रही है। प्रधानमंत्री विदेशों की यात्रा करने में व्यस्त हैं, लेकिन उन्हें मणिपुर नजर नहीं आ रहा है।
बीते दिनों भाजपा राज में हुए अपराधों को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे ने जो बातें कही आप उस बारे में अपनी क्या राय रखते हैं, हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें।
इस तरह की ताजा खबर पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें। धन्यवाद!