जातिगत जनगणना: देश में अन्याय के कारण पूरा तंत्र बिखर रहा है

0
जातिगत जनगणना

जातिगत जनगणना

जातिगत जनगणना, संविधान और रोजगार कांग्रेस के लिए हमेशा से ही मुद्दे रहे हैं, जिसके संबंध में कांग्रेस पार्टी लगातार भारतीय जनता पार्टी को घेरती रहती है। हाल ही में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने पटना, बिहार में भाषण देते हुए भाजपा को जातिगत जनगणना के साथ-साथ अनेक मुद्दों पर घेरा। उन्होंने कहा, “जातिगत जनगणना से ही देश की सही स्थिति पता लगेगी। इससे सभी को पता चल जाएगा कि हमारी आबादी कितनी है और भागीदारी कितनी।”

देश का सारा धन चंद लोगों के पास जा रहा है

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “आज देश में अन्याय के कारण पूरा तंत्र बिखर रहा है। लोगों के पास रोजगार नहीं है, किसान को सही दाम नहीं मिलता, मजदूर को सही मजदूरी नहीं मिलती, क्योंकि देश का सारा धन चंद लोगों के पास जा रहा है। जातिगत जनगणना के बिना विकास की सही तरीके से बात नहीं की जा सकती है।”

जातिगत जनगणना कराएंगे, 50% आरक्षण की दीवार को हटाएंगे

रायबरेली से पूर्व सांसद राहुल गांधी ने कहा, “नरेंद्र मोदी से मैंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी, जातिगत जनगणना कराएगी, 50% आरक्षण की दीवार को हटाएगी, देश में हर जाति को भागीदारी मिलनी चाहिए। ये सिर्फ हम नहीं कह रहे, यह बात संविधान में भी लिखी है। हम संविधान के लिए लड़ रहे हैं, इसकी रक्षा कर रहे हैं और इसकी सोच को देशभर में फैला रहे हैं।”

देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई

राहुल गांधी ने कहा, “देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई है। एक तरफ संविधान और कांग्रेस पार्टी की विचारधारा है, जो ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान’ खोलती है। दूसरी तरफ BJP-RSS की विचारधारा है, जो देश में नफरत और हिंसा फैलाती है। BJP का मुकाबला सिर्फ कांग्रेस पार्टी की विचारधारा और उसका कार्यकर्ता ही कर सकता है।”

बिहार को देश की लेबर फैक्ट्री बना दी है

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “बिहार को देश की लेबर फैक्ट्री बना दी है। आप लोग मेहनत करते हैं, काम करते हैं, GST देते हैं, लेकिन नरेंद्र मोदी देश का पूरा धन चंद अरबपतियों को सौंप देते हैं। बिहार एक क्रांतिकारी प्रदेश है। देश में जब भी बदलाव आता है, बिहार से आता है। अगला चुनाव बिहार में है और ये विचारधारा की लड़ाई है। आप सभी कांग्रेस के बब्बर शेर हो, RSS-BJP की विचारधारा को हमें हराना है। इंडिया गठबंधन BJP-RSS को हराएगा।”

बिहार को लेकर राहुल गांधी के भाषण और उनके द्वारा भाजपा सरकार पर उठाए गए सवालों को लेकर आपकी क्या राय है, हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें। इस तरह के ताजा समाचार पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें या बुकमार्क कर लें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *