जातिगत जनगणना पर मोदी जी कहते हैं कि राहुल गांधी देश को बांटने की बात करते हैं

0
जातिगत जनगणना

जातिगत जनगणना

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नागपुर में कहा “जब भी मैं जातिगत जनगणना की बात करता हूं, तो मोदी जी कहते हैं कि राहुल गांधी देश को बांटने की बात करते हैं। लेकिन मैं देश को बता रहा हूं कि हिंदुस्तान के 90% लोग देश की प्रगति में शामिल ही नहीं हो रहे हैं। अगर आपको आदिवासी, दलित, पिछड़े लोग देखने हैं तो वे मनरेगा की लाइन में या मजदूरी करते हुए नजर आएंगे। ये लोग आपको मीडिया या न्यायपालिका में नहीं मिलेंगे।”

जातिगत जनगणना होनी चीहिए

राहुल गांधी ने आगे कहा “मेरा काम हिंदुस्तान के लोगों की आवाज उठाने का है। आपने कहा कि जातिगत जनगणना होनी चीहिए, इस आवाज को मैंने हर जगह उठाया। क्योंकि जनगणना से हिंदुस्तान के हर वर्ग को यह पता लग जाएगा कि देश में उनकी क्या भूमिका है, कितनी शक्ति और कितना पैसा है।”

कॉर्पोरेट से लेकर ज्यूडिशियरी तक पिछड़े समुदाय के लोग नजर नहीं आते

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नागपुर में कहा “मैं रायबरेली की ‘दिशा मीटिंग’ में शामिल हुआ, वहां मैंने अफसरों से अपना परिचय देने के लिए कहा। परिचय शुरू हुआ तो उसमें मुझे दलित, OBC वर्ग के लोगों का नाम नहीं मिला। कॉर्पोरेट से लेकर ज्यूडिशियरी तक, हमें दलित, OBC और आदिवासी समुदाय के लोग नजर नहीं आते। ये हालात हर जगह हैं, जहां हमें 90% हिंदुस्तान दिखता ही नहीं।”

मेरे पास छोटी सी आवाज आई- जातिगत जनगणना

राहुल गांधी ने कहा “जनता की बात सुनते वक्त मेरे पास एक छोटी सी आवाज आई- जातिगत जनगणना। लेकिन फिर धीरे-धीरे ये आवाज बड़ी हो गई। इसे हमने जनगणना का नाम दिया है, पर इसका असली मतलब न्याय है। मेरी सोच है कि बिना शक्ति और धन के आदर का कोई मतलब नहीं है। उदाहरण के लिए अगर कोई भूखा मर रहा है तो आप उसे धन दो, शक्ति दो, उसके लिए रास्ते खोलो… न कि उसे माला पहनाओ।”

जनगणना बना हुआ है प्रमुख मुद्दा

केंद्र सरकार को जनगणना पर कांग्रेस द्वारा बार बार घेरा जाता है, लेकिन भाजपा सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता। कांग्रेस अपने हर भाषण में जातिगत जनगणना को लेकर प्रभावी नजर आती है और जनगणना करा कर लोगों में समान रूप से अधिकार बांटना चाहती है। क्या भाजपा जानबूझकर जातिगत जनगणना नहीं करवाना चाहती? क्या जातिगत जनगणना होनी चाहिए? इस सवालों पर आप अपनी क्या राय रखते हैं हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें।

इस तरह की ताजा न्यूज अपडेट पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *