J&K में INDIA की जीत संविधान और लोकतांत्रिक की जीत है – राहुल गांधी
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे कल आ चुके हैं, जिनमें कांग्रेस पार्टी और नेशनल कांफ्रेंस ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। जिसके बाद आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर की जनता का धन्यवाद करते हुए X पोस्ट में लिखा “जम्मू-कश्मीर के लोगों का तहे दिल से शुक्रिया – प्रदेश में INDIA की जीत संविधान की जीत है, लोकतांत्रिक स्वाभिमान की जीत है।”
हरियाणा के अप्रत्याशित नतीजे का विश्लेषण – राहुल गांधी
राहुल गांधी ने हरियाणा के नतीजों को लेकर X पोस्ट में कहा “हम हरियाणा के अप्रत्याशित नतीजे का विश्लेषण कर रहे हैं। अनेक विधानसभा क्षेत्रों से आ रही शिकायतों से चुनाव आयोग को अवगत कराएंगे। सभी हरियाणा वासियों को उनके समर्थन और हमारे बब्बर शेर कार्यकर्ताओं को उनके अथक परिश्रम के लिए दिल से धन्यवाद। हक़ का, सामाजिक और आर्थिक न्याय का, सच्चाई का यह संघर्ष जारी रखेंगे, आपकी आवाज़ बुलंद करते रहेंगे।”
सुप्रिया ने किया जम्मू कश्मीर का धन्यवाद
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने जम्मू-कश्मीर की जनता का धन्यवाद करते हुए X पोस्ट में लिखा “जम्मू कश्मीर में INDIA ब्लॉक की बड़ी जीत और BJP की करारी हार हुई है। इस देश में एक राज्य के साथ हुए अन्याय का बदला लोकतांत्रिक तरीक़े से वहां की जनता ने बखूबी लिया – इसके लिए वहां के लोगों का साधुवाद”
हरियाणा के परिणाम आशा के विपरीत
सुप्रिया श्रीनेत ने हरियाणा के नतीजे को विपरीत बताते हुए X पोस्ट में लिखा “हरियाणा के परिणाम आशा के विपरीत हैं। मुझे फक्र है कि कांग्रेस पार्टी ने किसानों, जवानों, युवाओं और पहलवानों के मुद्दे पर यह चुनाव लड़ा और आगे भी इन मुद्दों को हम पुरज़ोर तरीक़े से उठाते रहेंगे।”
मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी धन्यवाद
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने X पोस्ट में लिखा “जम्मू और कश्मीर के लोगों को कांग्रेस पार्टी और नेशनल कॉन्फ़्रेन्स गठबंधन को सेवा का मौक़ा देने के लिए हृदय से धन्यवाद। नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला जी और उपाध्यक्ष एवं गठबंधन सरकार के मुखिया, उमर अब्दुल्ला जी को शानदार जीत की बधाई। यह जनमत जम्मू और कश्मीर के लोगों ने भाजपा के जनविरोधी नीतियों, जनता के अधिकारों का हनन और उत्पीड़न तथा संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग के ख़िलाफ़ दिया है। हमारी गठबंधन सरकार आपकी आकांक्षाओं पर पूरी तरह से खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेगी। आपकी ख़ुशहाली और संवैधानिक हकों की रक्षा के लिए INDIA गठबंधन पूरी तरह संकल्पित है।”
हरियाणा का परिणाम अप्रत्याशित
मल्लिकार्जुन खड़गे ने X पोस्ट में आगे लिखा “हरियाणा का परिणाम अप्रत्याशित है। पार्टी इस जनमत का आकलन कर रही है। हमारे ज़मीनी कार्यकर्ताओं से बात कर, पूरी जानकारी हासिल करने और तथ्यों को जांच लेने के बाद पार्टी की तरफ़ से विस्तृत प्रतिक्रिया आएगी। हम हरियाणा के लोगों को कांग्रेस पार्टी को वोट देने के लिए आभार व्यक्त करते हैं। हमारे कर्मठ कार्यकर्ताओं को निराश होने की ज़रूरत नहीं है। तानाशाही से हमारी लड़ाई लंबी है।”
हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे को लेकर आप अपनी क्या राय रखते हैं, हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें। इस तरह की ताजा न्यूज अपडेट पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें।